Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 25th December: एक-दूजे की आंखों में डूबे अरबाज-शूरा, सालार ने किया 200 करोड़ का आंकड़ा पार

    Entertainment Top News 25th December मनोरंजन की दुनिया में सुबह से कोई न कोई हलचल मची रहती है। हाल ही में सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान ने एक बार फिर अपना घर बसाया उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से बीती रात निकाह किया। दोनों की शादी की पहली तस्वीर सामने आई इसके अलावा सालार ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की। पढ़ें टॉप 5 न्यूज-

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Mon, 25 Dec 2023 12:32 PM (IST)
    Hero Image
    25 दिसंबर की मनोरंजन की पांच बड़ी खबरें / फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Entertainment Top News 25th December: 25 दिसंबर 2023 को जहां हर कोई क्रिसमस सेलिब्रेशन में डूबा हुआ है, तो वहीं एंटरटेनमेंट जगत में सुबह से ही हलचल मची हुई है। बीती रात 24 दिसंबर को अरबाज खान ने अपनी गर्लफ्रेंड शूरा खान के साथ परिवार की मौजूदगी में निकाह किया, दोनों की हाल ही में एक फोटो सामने आई, जिसमें वह एक-दूसरे में खोए नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा प्रभास की फिल्म 'सालार' बॉक्स ऑफिस पर हर दिन एक नया इतिहास रच रही है। प्रशांत नील की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज तीन दिनों के अंदर ही 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। मनोरंजन में सुबह से और क्या कुछ हलचल रही, यहां पर पढ़ें टॉप 5 न्यूज-

    अरबाज खान-शूरा खान की शादी की फोटोज आई सामने

    अरबाज ने एक बार फिर अपना घर बसाया है। सितारों से सजी शाम खत्म होने के बाद एक्टर ने अपनी शादी की पहली तस्वीर दिखाई है। 56 साल के अरबाज दूल्हे के लिबास में खूब जंच रहे थे। उन्होंने बेज कलर की पैंट पहनी थी, जिसे फ्लावर कलर के प्रिंट के साथ कैरी किया था। यहां पर पढ़ें पूरी खबर....

    सालार ने 200 करोड़ का बॉक्स ऑफिस पर आंकड़ा किया पार

    प्रशांत नील के निर्देशन में बनी इस मूवी में प्रभास के साथ-साथ मलयालम एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने भी मुख्य भूमिका अदा की। 'सालार' को लेकर तो फैंस में पहले से ही क्रेज था, लेकिन इस फिल्म ने भी आते ही बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है। पहले ही वीकेंड पर डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने डबल सेंचुरी पूरी कर ली है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    फाइटर का ऋतिक रोशन ने शेयर किया नया पोस्टर

    साल 2023 को अलविदा कहने की तरफ कदम रखते हुए नए साल में एंट्री करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। साल 2024 के साथ ही दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये फिल्म कब रिलीज होगी, इस अपडेट को देने के साथ ही मेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज किया है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    सलमान खान ने भाभी शूरा संग किया डांस

    अरबाज की शादी में रवीना टंडन, रितेश देशमुख सहित कई बी टाउन सितारों ने शिरकत की। अपने भाई की शादी में सलमान खान ने जमकर कदम थिरकाए। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो शूरा के साथ डांस करते देखे जा सकते हैं। सलमान ने 'दिल दियां गल्ला' और 'तेरे मस्त, मस्त दो नैन' पर शूरा, अरहान और बाकी लोगों के साथ डांस किया। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...


    ऐश्वर्या शर्मा ने बिग बॉस 17 से एविक्ट होते ही खोला ये राज

    बिग बॉस 17 से हाल ही में एलिमिनेट होकर निकली ऐश्वर्या ने ईशा और मुनव्वर सहित विक्की और अंकिता के थप्पड़ कंट्रोवर्सी पर भी बात की। उन्होंने कहा कि लोगों को पति-पत्नी के रिश्ते पर कमेंट नहीं करना चाहिए क्योंकि लोग नील और उनके रिश्ते पर भी कमेंट कर रहे हैं। अब मैं सबको जवाब नहीं दे सकती कि हमारा इक्वेशन कितना सही है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...