Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 20 April: पामेला चोपड़ा के निधन से शोक में बॉलीवुड, सलमान खान ने कैंसिल की स्क्रीनिंग

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Thu, 20 Apr 2023 06:51 PM (IST)

    Entertainment Top News 20 April मनोरंजन जगत में सुबह से ही काफी हलचल देखने को मिली। पामेला चोपड़ा के निधन के बाद बॉलीवुड सितारे आदित्य चोपड़ा से मिलने उनके घर पहुंचे तो वहीं सलमान ने अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान की स्क्रीनिंग कैंसिल कर दी।

    Hero Image
    Entertainment Top News 20 April Shah Rukh Khan to Katrina Kaif Celebs Visited Aditya Chopra as Pamela Chopra Dies/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 20 April: यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का गुरुवार 20 अप्रैल को निधन हो गया। पिछले काफी समय से तबीयत खराब के चलते वह मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती थीं। उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदी सिनेमा के सितारे आदित्य चोपड़ा, रानी मुखर्जी के परिवार को सांत्वना देने के लिए उनके घर पहुंचें। इसके अलावा सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' की मुंबई में स्क्रीनिंग होने वाली थी, लेकिन पामेला चोपड़ा के निधन के कारण उन्होंने फिल्म की स्क्रीनिंग कैंसिल कर दी। पूरे दिन में मनोरंजन जगत में और क्या कुछ खास हुआ, चलिए बिना देरी किये डालते हैं एक नजर।

    पामेला चोपड़ा का हुआ निधन

    आदित्य चोपड़ा की मां और यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा ने 74 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वह पिछले काफी समय से बीमार थीं और अस्पताल में भर्ती थीं। उनके निधन के बाद शाह रुख खान से लेकर कटरीना कैफ तक सितारे परिवार को सांत्वना देने के लिए उनके घर पहुंचे। यहां पर पढ़ें पूरी खबर....


    किसी का भाई, किसी की जान की स्क्रीनिंग कैंसिल

    सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' कल सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ईद के मौके पर रिलीज इस फिल्म की मुंबई में आज सितारों के लिए स्क्रीनिंग होने वाली थी, लेकिन पामेला चोपड़ा के निधन के बाद सलमान ने स्क्रीनिंग कैंसिल कर दी। यहां पर पढ़ें पूरी खबर....

    रिया कपूर की फिल्म में नजर आएंगी शहनाज गिल

    सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहीं एक्ट्रेस शहनाज गिल को अब एक और बड़ी फिल्म मिल गई है। शहनाज ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में ये बताया कि वह जल्द ही अनिल कपूर और भूमि पेडनेकर के साथ रिया कपूर की फिल्म कर रही हैं। यहां पर पढ़ें पूरी खबर....

    कटहल की ओटीटी रिलीज डेट आई सामने

    नेटफ्लिक्स ने अपनी अगली हिंदी फिल्म कटहल की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। फिल्म में सान्या मल्होत्रा लीड रोल में हैं। एक्ट्रेस ने गुरुवार को दिल्ली से फिल्म का प्रमोशन शुरू कर दिया। कटहल 19 मई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    कंगना रनोट का फूटा गुस्सा

    बॉलीवुड की धाकड़ अभिनेत्री कंगना रनोट ने भी विराट-अनुष्का की बेटी को प्रपोज करने वाले बच्चे की तस्वीर पर प्रतिक्रिया जाहिर की है और इसी के साथ बच्चे के माता-पिता को खूब फटकार लगाई है। एक्ट्रेस ने इसे अश्लील और फूल बताया है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...