Pamela Chopra Death: शाह रुख खान से लेकर पूनम ढिल्लों तक, पामेला चोपड़ा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे ये सितारे
Pamela Chopra Death गुरुवार को पामेला चोपड़ा का निधन हो गया। सुबह चोपड़ा परिवार की तरफ से इस खबर की पुष्टि की गई । इस खबर के आते ही फिल्मी सितारे चोपड़ा हाउस पहुंच रहे है ।

नई दिल्ली, जेएनएन। Pamela Chopra Death: दिग्गज डायरेक्टर यश चोपड़ा की पत्नी और रानी मुखर्जी की सास पामेला चोपड़ा अब इस दुनिया में नहीं रही। पामेला चोपड़ा बीते 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं। 20 अप्रैल की सुबह उनका निधन हो गया। गुरुवार सुबह चोपड़ा परिवार की तरफ से इस खबर की पुष्टि की गई। इस खबर के आते ही फिल्मी सितारे उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे है।
आर्यन संग चोपड़ा हाउथ पहुंचे शाह रुख खान
पामेला के निधन की खबर सुन शाह रुख खान और आर्यन खान चोपड़ा परिवार से मिलने पहुंचे है। इस दौरान शाह रुख के चेहरे पर पामेला के जाने का दुख साफ नजर आ रहा है। बता दे, शाह रुख खान पामेला के बेहद करीब थे।
View this post on Instagram
करण जौहर भी पहुंचे
करण जौहर अपनी मम्मी हीरू जौहर के साथ इस दुख की घड़ी में चोपड़ा परिवार से मिलने पहुंचे। बता दें, पामेला करण जौहर की मामी लगती थी। यश चोपड़ा करण जौहर के मामा थे।
View this post on Instagram
पूनम ढिल्लन भी पहुंची
80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों भी चोपड़ा परिवार से मिलने पहुंची।
वैभवी मर्चेंट
जानी-मानी कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट भी निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपड़ा के घर पर पामेला चोपड़ा को श्रद्धांजलि देने पहुंची।
कटरीना कैफ और विक्की कौशल
एक्ट्रेस कटरीना कैफ और विक्की कौशल भी चोपड़ा हाउस पहुंचे। इस दौरान उन्होंने करण जौहर को गले लगाया।
View this post on Instagram
श्रद्धा कपूर
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी आदित्य और रानी मुखर्जी से मिलने पहुंची।
View this post on Instagram
जॉन अब्राहम भी आए नजर
जॉन अब्राहम भी पामेला चोपड़ा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। बता द,ेपामेला चोपड़ा एक मशहूर सिंगर, फिल्म राइटर और प्रोड्यूसर थीं।
View this post on Instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।