Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment top news 14th February: बैसाखी के सहारे खड़े दिखें ऋतिक रोशन, करण जौहर की 'लव स्टोरियां' रिलीज

    Entertainment top news 14th February बॉलीवुड के गलियारों से कोई न कोई खबर सामने आती रहती है। हाल ही में वैलेंटाइन मौके पर फाइटर एक्टर ऋतिक रोशन ने फैंस की चिंता बढ़ा दी। एक्टर ने बैसाखी के साथ खड़े हुए एक फोटो शेयर की है। इसके साथ ही करण जौहर की लव स्टोरियां फाइनली ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई। यहां पर पढ़ें टॉप 5 न्यूज-

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Wed, 14 Feb 2024 07:42 PM (IST)
    Hero Image
    14 फरवरी की मनोरंजन की पांच बड़ी खबरें / फोटो- Social Media

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Entertainment top news 14th February: वैलेंटाइन डे के खास मौके पर जहां सितारों से लेकर हर कोई अपने चाहने वालों के लिए प्यार भरा पोस्ट शेयर कर रहा है, तो वहीं फाइटर एक्टर ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया पर एक ऐसी फोटो शेयर की है, जिसने फैंस की चिंता बढ़ा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋतिक रोशन ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह बैसाखी के सहारे खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा।

    इसके साथ ही करण जौहर के धर्मेटिक प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'लव स्टोरियां' आज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है। मनोरंजन की दुनिया में 14 जनवरी को और क्या कुछ खास रहा, यहां पर पढ़ें टॉप 5 ट्रेंडिंग न्यूज-

    फाइटर एक्टर ऋतिक रोशन ने लिया बैसाखी का सहारा

    ऋतिक रोशन को बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे फिटेस्ट एक्टर्स में से एक माना जाता है। लेकिन इस वक्त उनको लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जो उनके फैंस को मायूस कर सकती है। बुधवार को फाइटर फिल्म कलाकार ने सोशल मीडिया पर एक लेटेस्ट तस्वीर को शेयर किया है, जिसमें वह बैसाखी के सहारे खड़े नजर आ रहे हैं। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    कैसी है करण जौहर की लव स्टोरियां

    सिनेमा का गुजारा लव स्टोरियों के बिना नहीं होता। सिनेमा के आदिकाल से प्रेम कहानियों का अभिन्न हिस्सा रहा है। समाज और सोच में आये बदलावों के साथ प्रेम कहानियों में आने वाले उतार-चढ़ाव और पृष्ठभूमियां बदलती गईं। कुछ इसी मिजाज की छह कहानियां वेलेंटाइन डे के मौके पर लेकर आया प्राइम वीडियो। छह एपिसोड्स की डॉक्युमेंट्री सीरीज को नाम दिया है- लव स्टोरियां। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    शाह रुख खान ने वैलेंटाइन पर दिया फैंस को सरप्राइज

    प्यार और रोमांस भरी बातों में अगर शाह रुख खान का कोई डायलॉग न हो तो कुछ अधूरा सा लगता है, ठीक उसी तरह अगर रोमांस वाले दिन पर कुछ खास न करें ऐसा कैसे मुमकिन हैं। जहां हर प्यार करने वाला आज के दिन अपने दिल की बात खुलकर कह रहा है, तो वहीं रोमांस के बादशाह शाह रुख खान ने फैंस को बधाई तो दी, लेकिन इसी के साथ उन्होंने फैंस की बेताबी को भी बढ़ा दिया है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    हिना खान-मुनव्वर फारुकी के गाने की सामने आई एक झलक

    कॉमेडियन और 'बिग बॉस 17' विनर मुनव्वर फारुकी इन दिनों म्यूजिक एल्बम शूट को लेकर लाइमलाइट में हैं। सोशल मीडिया पर उनके शूट की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह हिना खान के साथ नजर आ रहे हैं और अब इनकी एक ऐसी फोटो सामने आई है, जिसे देखने के बाद फैंस के दिल की धड़कन बढ़ सकती है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    दिव्या अग्रवाल की शादी की डेट हुई आउट

    'बिग बॉस ओटीटी' की विनर दिव्या अग्रवाल ने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है।‌ इन दिनों ग्लैमर वर्ल्ड से हर दूसरे कपल की शादी की खबरें सामने आ रही है। इस बीच बिग बॉस ओटीटी से लाइमलाइट में आईं दिव्या अग्रवाल की भी शादी की खबर सामने आई है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...