Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 12th June: 'द ट्रायल' का ट्रेलर जारी, आदिपुरुष के साथ आएगा रणवीर की फिल्म का टीजर

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Mon, 12 Jun 2023 06:33 PM (IST)

    Entertainment Top News 12th June एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में सुबह से ही काफी हलचल देखने को मिल रही है। काजोल की डेब्यू सीरीज द ट्रायल का ट्रेलर आउट हुआ तो वहीं सनी देओल की गदर 2 के टीजर ने आते ही गदर मचा दिया। यहां पर पढ़ें टॉप ट्रेंडिंग न्यूज।

    Hero Image
    Entertainment Top News 12th June Sunny Deol Gadar 2 Teaser Out to Kajol Debut Series the Trial Trailer Release/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 12th June: मनोरंजन जगत में सुबह से ही हलचल देखने को मिल रही है। फिल्मी पर्दे के बाद अब 90 के दशक के मशहूर अदाकारा काजोल वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। उनकी डेब्यू सीरीज 'द ट्रायल' का ट्रेलर फाइनली ऑडियंस के सामने आ चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही कृति सेनन और प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' के साथ आपको करण जौहर के निर्देशन में बनी आलिया भट्ट-रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीजर देखने को मिलेगा। एंटरटेनमेंट की दुनिया में और क्या कुछ खास रहा, चलिए बिना देरी किये डालते हैं एक नजर।

    काजोल की डेब्यू सीरीज 'द ट्रायल' का ट्रेलर रिलीज

    काजोल पिछले काफी समय से अपनी डेब्यू वेब सीरीज 'द ट्रायल' को लेकर चर्चा में हैं, जिसका हाल ही में टाइटल चेंज किया गया है। कुछ दिनों पहले मेकर्स ने वेब सीरीज का टीजर रिलीज किया था, जिसके बाद अब हाल ही में एडवोकेट बनीं काजोल की सीरीज का ट्रेलर भी आउट हो चुका है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    आदिपुरुष के साथ अटैच होगा रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का टीजर

    आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का टीजर प्रभास की फिल्म आदिपुरुष के साथ जोड़ा जाएगा। इसके पीछे निर्माता ऐसा कर दर्शकों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। ताकि इसका लाभ फिल्म को हो सके। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    गदर 2 का धमाकेदार टीजर रिलीज

    सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी 22 साल के बाद बड़े पर्दे पर लौट रही है। हाल ही में मोस्ट अवेटेड फिल्म का टीजर ऑडियंस के सामने आया है, जिसमें सनी देओल हैंडपंप छोड़कर पहिया उठाते हुए नजर आ रहे हैं। 1 मिनट का टीजर एक्शन और इमोशन से भरपूर है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    आदिपुरुष के 3D में न रिलीज की गलत खबर पर भड़के मेकर्स

    रविवार को 'आदिपुरुष' के IMAX में रिलीज न होने की खबर ने फैंस को काफी निराश किया था। लेकिन इसके अलावा एक ट्रेड एनालिस्ट ने ये भी दावा किया था कि ये फिल्म 3D में भी नहीं रिलीज हो रही है। अब 3D में फिल्म के न रिलीज होने की गलत खबर पर मेकर्स ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर...

    सुहाना खान की 'द आर्चीज' का नया पोस्टर रिलीज

    सुहाना खान जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगी। उनकी आगामी ओटीटी रिलीज फिल्म 'द आर्चीज' का नया पोस्टर निर्देशक जोया अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। जिसमें अगस्त्य नंदा को पहचानना नामुमकिन है। यहां पर पढ़ें पूरी खबर....