Entertainment Top News 12 June: एडवांस बुकिंग में आगे आदिपुरुष, अविका गौर ने साउथ इंडस्ट्री पर लगाए गंभीर आरोप
Entertainment Top News 12 June भारतीय सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। वहीं अनुष्का शर्मा क बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं हैं। लोग उन्हें निशाना बना रहे है।

नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 12 June: प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष रिलीज के बेहद नजदीक आ गई है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है। वहीं, बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी कर रही हैं अविका गौर ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...
आदिपुरुष को मिली तगड़ी एडवांस बुकिंग
भारतीय सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक, आदिपुरुष की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में प्रभास कृति सेनन और सैफ अली खान लीड रोल प्ले कर रहे हैं। पहले दिन के कलेक्शन को देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट है जो ओपनिंग डे नजर आने वाली है। रविवार सुबह से ही 'आदिपुरुष' एडवांस बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
बड़ी मुश्किल से ZHZB हुई 50 करोड़ पार
सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 10 दिन पूरे हो चुके है। इतने दिनों बाद फिल्म बड़ी मुश्किल से 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई है। दूसरी तरफ हॉलीवुड की ट्रांसफॉर्मर्स: राइज ऑफ द बीस्ट की कमाई में रविवार को गिरावट दर्ज की गई है। फिल्म ने 4 दिनों कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। तो वहीं, द केरल स्टोरी को देखकर कह सकते हैं कि बुझने से पहले दीया थोड़ा तेज जलने की कोशिश कर रहा है। तो आइए नजर डालते हैं रविवार को इन फिल्मों ने कितनी कमाई की है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
जल्दी आउट हुए विराट तो भड़के फैंस ने अनुष्का पर निकाली भड़ास
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली देश के सबसे पावरफुल कपल्स में से एक हैं। सोशल मीडिया पर इनके फैंस बड़े प्यार से इन्हें Virushka कहते हैं। इन दोनों की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है, पर तब अनुष्का परेशान हो जाती हैं, जब टीम इंडिया कोई मैच हारती है। कही न कही ठीकरा उन पर भी फोड़ा जाता है। इस बार भी ऐसा ही हुआ। एक्ट्रेस एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं हैं। लोग उन्हें निशाना बना रहे है, नफरत की हद तो तब हो गई जब लोगों ने अनुष्का को पनौती कहना शुरू कर दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर...
गदर ने री-रिलीज के बाद कमाए इतने करोड़
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर' को 9 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म की री-रिलीज के प्रमोशन के लिए खुद सनी देओल ने पूरा दम लगाया और अपने बेहतरीन डायलॉग्स से एक बार फिर से फैंस का दिल जीत लिया। आपको बता दें कि जब 'गदर-एक प्रेम कथा' का ट्रेलर 4के में रिमास्टर करके रिलीज किया गया था, तो ऑडियंस खुशी से झूम उठी थी। यहां पढ़ें पूरी खबर...
बालिका वधू फेम अविका गौर ने साउथ इंडस्ट्री पर लगाए नेपोटिज्म के आरोप
अविका गौर का नाम जब भी लिया जाता है तो टीवी शो बालिका वधू की नन्ही आनंदी जहन में आ जाती हैं। इस डेली सोप के साथ अविका छोटी उम्र में ही बड़ी स्टार बन गई थीं। इसके बाद उनका दूसरा शो ससुराल सिमर का भी सुपरहिट रहा था। अविका गौर ने टीवी से निकलने के बाद फिल्मी दुनिया में कदम रखा। उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है। वहीं, अब वो जल्द बॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रही हैं। इस बीच अविका ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बात की और नेपोटिज्म के गंभीर आरोप लगाए। यहां पढ़ें पूरी खबर...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।