Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 06 June: आदिपुरुष की टीम ने लिया बड़ा फैसला, जेंडर इक्वैलिटी स्पीच पर आलिया भट्ट ट्रोल

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Tue, 06 Jun 2023 11:47 AM (IST)

    Entertainment Top News 06 June प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। अब फिल्म की टीम ने एक बड़ा फैसला लिया है। वहीं आलिया भट्ट जेंडर इक्वैलिटी पर बात करने को लेकर ट्रोल हो गई हैं।

    Hero Image
    Entertainment Top News 06 June, Twitter Images

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 06 June: आदिपुरुष लंबे इंतजार के बाद कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। इस बीच फिल्म की टीम ने एक बड़ा फैसला लिया है। वहीं, आलिया भट्ट ने हाल ही में गूची का कैंपेन अटेंड किया। जहां उन्होंने जेंडर इक्वैलिटी पर बात की। हालांकि, एक्ट्रेस अपनी स्पीच की वजह से बुरी तरह ट्रोल हो गईं। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदिपुरुष की टीम ने रिलीज से पहले लिया बड़ा फैसला

    प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है। इस बीच फिल्म की टीम ने एक बड़ा फैसला लिया है। आदिपुरुष की टीम ने घोषणा की है कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हर एक थिएटर में एक सीट खाली रखी जाएगी, जिसकी टिकट बेची नहीं जाएगी। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    द केरल स्टोरी और जरा हटके जरा बचके में मुकाबला

    बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट में आज हम जरा हटके जरा बचके, फास्ट एक्स सहित कई मूवीज के कलेक्शन की बात करेंगे। सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म जरा हटके जरा बचके टिकट विंडो पर धुंआधार कमाई कर रही है। विन डीजल की फास्ट एक्स भी छप्परफाड़ कमाई की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है। कपिल और सौम्या की लव स्टोरी को दिखाती 'जरा हटके जरा बचके' ने तीन दिनों में 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    गूची इवेंट में जेंडर इक्वैलिटी पर बात करने पर ट्रोल हुईं आलिया भट्ट

    आलिया भट्ट इंटरनेशनल फैशन ब्रांड गूची की हाल ही में ग्लोबल ब्रांड एंबेसेडर बनी हैं। अब उन्होंने गूची के कैंपेन में हिस्सा लिया, जिसकी वजह से वो बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। दरअसल, आलिया भट्ट ने गूची के इस कैंपेन में जेंडर इक्वैलिटी को लेकर बात की। उनका ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया एक्ट्रेस की फजीहत हो गई। कुछ लोगों ने आलिया को ट्रोल करते हुए कहा कि वो अपनी स्पीच रट्टा मारकर बोल रही हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    अक्षय कुमार पहुंचे दिल्ली के जामा मस्जिद

    बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार इन दिनों धार्मिक स्थल पर जाने को लेकर सुर्खियों में है। अभी कुछ दिन पहले एक्टर उत्तराखंड में फिल्म की शूटिंग के लिए थे। यहां बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर उन्होंने बद्रीनाथ मंदिर में पूजा की, और मंदिर के बाहर खड़े सैकड़ों फैंस का अभिवादन किया। बद्रीनाथ के बाद उन्होंने जागेश्वर मंदिर में भी दर्शन किए। उत्तराखंड के बाद अब अक्षय कुमार को दिल्ली के जामा मस्जिद के पास स्पॉट किया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    नेहा कक्कड़ बर्थडे

    बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) आज यानी 6 जून को अपना 35वां जन्मदिन मना रही है। आज नेहा की आवाज का बच्चा-बच्चा दीवाना है। नेहा ने पंजाबी गानों से लेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरहिट गाने गाए है। नेहा की इस कामयाबी के पीछे की कहानी में बहुत स्ट्रगल है। एक वक्त था जब नेहा जागरण में भगवान के गाने गाया करती थी। जब नेहा कक्कड़ महज 4 साल की थीं तब उन्होंने अपने पिता के साथ जगराता में गाना शुरू किया था। आइए जानते है जन्मदिन पर नेहा की लाइफ के अनुसने किस्से। यहां पढ़ें पूरी खबर...