Entertainment Top News May 04: मैं अटल हूं की शूटिंग अपडेट, द केरल स्टोरी विवाद पर अदा शर्मा ने तोड़ी चुप्पी
Entertainment Top News 04 May 2023 द केरल स्टोर कुछ घंटों बाद थिएटर्स में दस्तक देने वाली है लेकिन फिल्म को लेकर बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...
नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 04 May 2023: विपुल शाह और सुदीप्तो सेन की आगामी फिल्म द केरल स्टोरी विवादों के कारण चर्चा में बनी हुई है। फिल्म को लेकर अब एक्ट्रेस अदा शर्मा ने रिएक्ट किया है। इसके अलावा अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक की शूटिंग अपेडट सामने आई है। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...
द केरल स्टोरी पर अदा शर्मा ने तोड़ी चुप्पी
एक्ट्रेस अदा शर्मा की फिल्म द केरल स्टोरी बुरी तरह विवादों में फंसी हुई है। फिल्म को रिलीज होने में सिर्फ एक दिन बचे हैं, लेकिन विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अब द केरल स्टोरी को लेकर अदा शर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। सुदीप्तो सेन और विपुल अमृतलाल शाह के डायरेक्शन में बनी द केरल स्टोरी में कथित तौर पर केरल से लापता हुई 32 हजार हिंदू लड़कियों की कहानी दिखाई गई है, जिनका पहले ब्रेनवाश करके धर्म परिवर्तन किया गया और बाद में आतंकवादी संगठनों के हवाले कर दिया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर...
'मैं अटल हूं' की शूटिंग का हुआ एलान
दमदार अदाकारी और गंभीर किरदारों के लिए पहचान पाने वाले एक्टर पंकज त्रिपाठी जल्द अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। इस बार भी उन्होंने एक्सपेरिमेंट किया है और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार को पर्दे पर उतारने का जिम्मा अपने कंधे पर उठाया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
हनी सिंह को डेट करने की खबरों पर नुसरत भरुचा ने तोड़ी चुप्पी
यो यो हनी सिंह इन दिनों अपने गाने के अलावा रिश्ते को लेकर भी खबरों में है। अब उनका नाम एक्ट्रेस नुसरत भरूचा के साथ जोड़ा गया है। इस पर नुसरत भरूचा ने प्रतिक्रिया भी दी है। दरअसल दोनों को एक कार्यक्रम में हाथ में हाथ डाले स्टेज पर आते हुए देखा गया। इसके बाद दोनों के अफेयर की अफवाहें तेज होने लगी। यहां पढ़ें पूरी खबर...
अनुपम खेर की विजय 69 का पहला पोस्टर हुआ रिलीज
यश राज फिल्म्स ने हाल ही में इस साल की अपनी तीसरी फिल्म 'विजय 69' का पहला पोस्टर रिलीज किया है। फिल्म के पोस्टर में अनुपम खेर एक साइकिल चलाते हुए नजर आ रहे हैं। 'विजय 69' फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज ना होने कर ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए यश राज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- यह मजेदार होने वाली है, विशेष सवारी! हमें घोषणा करते हुए खुशी हो रही है यश राज एंटरटेंमेंट की तीसरी परियोजना Vijay 69 ओटीटी के लिए एक डिफरेंट स्लाइस-ऑफ-लाइफ फिल्म है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी रिव्यू
मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 32वीं फिल्म है 'गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3'। लेखक निर्देशक जेम्स गुन की इस सुपरहीरो ट्रिलॉजी की पहली फिल्म गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी साल 2014 में रिलीज हुई थी। जेम्स की यह फिल्म मार्वल फिल्मों की सर्वश्रेष्ठ में से एक है। इसकी दूसरी किस्त 'गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 2' वर्ष 2017 में प्रदर्शित हुई थी। अब इस सीरीज की तीसरी और अंतिम फिल्म 'गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3' पांच मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।