Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 04 Aug: निधन से पहले नितिन देसाई ने रिकॉर्ड किए 11 ऑडियो मैसेज, 'घूमर' का ट्रेलर रिलीज

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Fri, 04 Aug 2023 06:46 PM (IST)

    Entertainment Top News 04 August 2023 ड्रीम गर्ल 2 का ट्रेलर हाल ही में मेकर्स ने रिलीज किया है। एकता कपूर के बालाजी प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म पर अब काले बादल मंडराने लगे है। आयुष्मान-अनन्या पांडे स्टारर ड्रीम गर्ल-2 के मेकर्स को पंजाबी एक्टर और लेखक नरेश कथूरिया ने कानूनी नोटिस भेज दिया है। इसके अलावा अभिषेक बच्चन की फिल्म घूमर का ट्रेलर रिलीज हुआ है।

    Hero Image
    Entertainment Top News 04 August 2023, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 04 August 2023: बॉलीवुड के फेमस आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई के डेथ केस में नई जानकारी सामने आई है। अब खबर सामने आ रही है कि नितिन देसाई ने सुसाइड से पहले 11 ऑडियो रिकॉर्ड किए थे। इसके अलावा अभिषेक बच्चन की फिल्म घूमर का ट्रेलर रिलीज हुआ है। यहां पढ़ें मनोरंजन से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुसीबत में फंसी आयुष्मान-अनन्या की 'ड्रीम गर्ल 2'

    आयुष्मान खुराना एक बार फिर से 'ड्रीम गर्ल-2' के साथ फैंस के बीच लौट रहे हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का ट्रेलर हाल ही में मेकर्स ने रिलीज किया है। एकता कपूर के बालाजी प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म पर अब काले बादल मंडराने लगे है। आयुष्मान-अनन्या पांडे स्टारर 'ड्रीम गर्ल-2' के मेकर्स को पंजाबी एक्टर और लेखक नरेश कथूरिया ने कानूनी नोटिस भेज दिया है। एकता कपूर की फिल्म से नरेश कथूरिया बतौर स्क्रीन राइटर बॉलीवुड में कदम रखने की तैयारी कर रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    सुसाइड से पहले नितिन देसाई ने रिकॉर्ड किए थे 11 ऑडियो मैसेज

    बॉलीवुड के फेमस आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई जिन्होंने कई हिट फिल्मों के सेट डिजाइन किये, अब वह इस दुनिया में नहीं रहें। 2 अगस्त 2023 को नितिन का शव कर्जत स्थित उनके एनडी स्टूडियो में पंखे से लटका मिला। जैसे ही ये खबर सामने आई, इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी। अब खबर सामने आ रही है कि नितिन देसाई ने सुसाइड से पहले 11 ऑडियो रिकॉर्ड किए थे, जो अब पुलिस के हाथ लग चुके हैं। पुलिस ने वह सभी रिकॉर्डिंग्स फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) में भेज दिया है और आगे की जांच की जा रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    जिंदगी को लेकर नजरिया बदल देगी आर बाल्की की 'घूमर'

    अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म घूमर का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा है, लेकिन लीग से थोड़ा हटकर है। घूमर में अभिषेक बच्चन भी अपनी अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस देते हुए नजर आ रहे हैं। घूमर का कुछ मिनटों का ट्रेलर फिल्म के लिए एक्साइटमेंट बढ़ाने वाली है। घूमर में अभिषेक बच्चन के साथ सैयामी खेर लीड रोल में है। दोनों क्रिकेट प्लेयर्स बने हुए हैं। सैयामी खेर ने अनिका नाम की महिला क्रिकेटर का रोल प्ले किया है। वहीं, अभिषेक बच्चन एक कोच की किरदार में हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    गदर की एडवांस बुकिंग

    सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' की रिलीज डेट जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे फैंस की उत्सुकता और फिल्म के लिए दीवानगी बढ़ती ही जा रही है। 11 अगस्त को ये एक्शन फिल्म अक्षय कुमार की 'ओह माय गॉड-2' के साथ बॉक्स ऑफिस टकराएगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग 1 तारीख को शुरू हुई थी। अब हर दिन के साथ पहले वीकेंड के लिए थिएटर हाउसफुल हो रहे हैं। सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर 2' की तीन दिन में अब तक 50 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुकी हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    कैंसर से लड़ने के बाद कॉस्टोकोंडराइटिस की चपेट में आईं छवि मित्तल

    एक्ट्रेस छवि मित्तल ने कुछ समय पहले ही कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जंग जीती है। अब उन्हें एक दूसरी बीमारी ने घर लिया है। छवि ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए अपना दर्द बयां किया है। छवि मित्तल टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उन्हें कैंसर होने की खबर ने फैंस को चिंता में डाल दिया था, लेकिन उन्होंने लंबे इलाज के बाद कैंसर को मात दे दी। वहीं, अब उन्हें कॉस्टोकोंडराइटिस हो गया, जो शायद उन्हें कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान या फिर उसके साइड इफेक्ट्स के कारण हुई है। यहां पढ़ें पूरी खबर... 

    comedy show banner
    comedy show banner