Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dream Girl 2: मुसीबत में फंसी आयुष्मान-अनन्या की 'ड्रीम गर्ल 2', पंजाबी एक्टर-लेखक ने भेजा कानूनी नोटिस

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Fri, 04 Aug 2023 05:48 PM (IST)

    Dream Girl 2 आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ड्रीम गर्ल 2 इस साल अगस्त के महीने में रिलीज के लिए तैयार है लेकिन इस बीच ही अब फिल्म पर मुसीबतों के बादल मंडराने लगे हैं। पंजाबी सिनेमा के एक्टर और राइटर नरेश कथूरिया ने मेकर्स को कानूनी नोटिस भेजा है और साथ ही निर्माताओं से 10 करोड़ की मांग की है।

    Hero Image
    Dream Girl 2 Punjabi Writer Naresh Kathooria Issues Legal Notice Against Ayushmann Khurrana and Ananya Panday Starrer Film

    नई दिल्ली, जेएनएन। Dream Girl 2: आयुष्मान खुराना एक बार फिर से 'ड्रीम गर्ल-2' के साथ फैंस के बीच लौट रहे हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का ट्रेलर हाल ही में मेकर्स ने रिलीज किया है। एकता कपूर के बालाजी प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म पर अब काले बादल मंडराने लगे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुष्मान-अनन्या पांडे स्टारर 'ड्रीम गर्ल-2' के मेकर्स को पंजाबी एक्टर और लेखक नरेश कथूरिया ने कानूनी नोटिस भेज दिया है। एकता कपूर की फिल्म से नरेश कथूरिया बतौर स्क्रीन राइटर बॉलीवुड में कदम रखने की तैयारी कर रहे हैं।

    इस वजह से नरेश कथूरिया ने मेकर्स को भेजा लीगल नोटिस

    स्पॉटबॉय.कॉम में छपी रिपोर्ट्स की मानें तो पंजाबी सिनेमा में बतौर स्क्रीन राइटर, प्रोड्यूसर और एक्टर अपनी पहचान बनाने वाले नरेश कथूरिया ने 'ड्रीम गर्ल-2' के निर्माताओं को फिल्म के ट्रेलर क्रेडिट स्लेट में उनका नाम शामिल न करने के लिए नोटिस भेजा है।

    नोटिस के मुताबिक, नरेश ने फिल्म की स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले लिखा है, जिसे थिंकिंक पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स, पेन मरुधर सिने एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड और जी सिनेमा ने मिलकर प्रोड्यूस किया गया है। नोटिस के अनुसार, राइटर एग्रीमेंट के तहत, मेकर्स और नरेश ने ये निर्णय लिया था कि क्रेडिट स्लेट में हर जगह उनका नाम मेंशन होगा।

    नरेश कथूरिया को 'ड्रीम गर्ल-2' के मेकर्स की हरकत से लगा झटका

    इस नोटिस में आगे ये बताया गया कि मूवी क्रेडिट अप्रूवल के लिए राइटर के पास भेजे गए थे, जहां मेकर्स चाहते थे कि ट्रेलर के 'स्टोरी बाय' सेक्शन में वह निर्देशक राज शांडिल्या का नाम जोड़े। जबकि मेकर्स से ये भी कहा गया था कि ये कहानी निर्देशक की नहीं है, ऐसे में ये सभी के लिए गलत होगा।

    नोटिस में ये भी बताया गया कि कथूरिया को तब झटका लगा जब मेकर्स ने उनका नाम हटाकर राज का नाम ट्रेलर में डाल दिया। उन्हें यूट्यूब में वीडियो सेक्शन में भी डिस्क्रिप्शन में कोई क्रेडिट नहीं दिया गया।

    इस नोटिस में आगे ये भी बताया गया कि क्रेडिट न मिलने की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में नरेश कथूरिया की छवि को काफी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने मेकर्स से सिर्फ ट्रेलर में ही नहीं, बल्कि प्रमोशन, विज्ञापन और दूसरी चीजों में भी क्रेडिट की मांग की है।

    मानसिक पीड़ा के कारण हुए नुकसान के लिए 10 करोड़ का अमाउंट की मांग की 

    इतना ही नहीं, अपने इस नोटिस में नरेश कथूरिया ने प्रतिष्ठा के नुकसान, शारीरिक और मानसिक पीड़ा की वजह से हुए नुकसान के लिए 10 करोड़ की राशि की मांग की है। हालांकि, इस पूरे मामले में अब तक 'ड्रीम गर्ल-2' के मेकर्स की तरफ से किसी भी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ड्रीम गर्ल 2 की बात करे तो ये फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

    comedy show banner
    comedy show banner