Entertainment Top News 02 June: ब्रैड पिट-एंजेलिना फिर पहुंचे कोर्ट, कंगना रनोट का फैशन इंडस्ट्री पर आरोप
Entertainment Top News 02 June हॉलीवुड के एक्स कपल ब्रैड पिट और एंजेलिना जॉली एक बार फिर वाइनरी को लेकर लीगल एक्शन लेने कोर्ट पहुंचे हैं। वहीं मनोज वाजपेयी की फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है को ओटीटी के बाद सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 02 June: हॉलीवुड के एक्स कपल ब्रैड पिट और एंजेलिना जॉली पिछले काफी समय से एक-दूसरे को कोर्ट में घसीट रहे हैं। अब दोनों के फ्रेंच वाइनरी को लेकर फिर अपडेट आई है। वहीं, मनोज वाजपेयी की फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है को ओटीटी के बाद शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...
ब्रैड पिट ने एंजेलिना जॉली के खिलाफ लिया लीगल एक्शन
ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली ने एक स्पेशल एग्रीमेंट साइन किया था। इसके अनुसार दोनों बिना एक-दूसरे की सहमति के अपनी संपत्ति नहीं बेच सकते हैं। अब ब्रैड पिट ने भूतपूर्व पत्नी एंजेलिना जॉली के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। उन्होंने रशियन बिलेनियर यूरी से अप्रैल में बिना ब्रैड की सहमति से अपना शेयर बेच दिया है। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार दोनों की संपत्ति में 160 मिलियन डॉलर की बराबर का अधिकार है। खबरों के अनुसार ब्रैड पिट और एंजेलिना जॉली बिना एक-दूसरे की सहमति के इस वाइनरी से अपने शेयर नहीं बेच सकते। यहां पढ़ें पूरी खबर...
कंगना रनोट ने फैशन इंडस्ट्री पर ब्रेनवाश करने का लगाया आरोप
कंगना रनोट ने एयरपोर्ट लुक को अब अलविदा कह दिया है। उन्होंने भारत में एयरपोर्ट लुक शुरू करने का क्रेडिट लिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने 2018 के लुक की तस्वीर शेयर की है जो कि मुंबई एयरपोर्ट की हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा है,"इस व्यक्ति को एयरपोर्ट के स्टुपिड ट्रेंड को शुरू करने के लिए ब्लेम किया जाना चाहिए।" यहां पढ़ें पूरी खबर...
ओटीटी के बाद थिएटर्स में रिलीज हुई मनोज बाजपेयी की बंदा
मनोज वाजपेयी की फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है इतिहास रचने जा रही है। आमतौर पर फिल्में पहले थिएटर्स में रिलीज होती है और फिर ओटीटी पर स्ट्रीम की जाती है, लेकिन मनोज वाजपेयी के केस में ये उल्टा होता हुआ दिख रहा है। सिर्फ एक बंदा काफी है हाल ही में जी 5 पर स्ट्रीम हुई है। रिलीज के बाद से ही फिल्म अपनी कहानी और मनोज वाजपेयी की मजबूत अदाकारी की वजह से चर्चा बटोर रही है। फिल्म की डिमांड इतनी बढ़ी कि मेकर्स ने फैंस की डिमांड पूरी करते हुए इसे अब थिएटर्स में रिलीज कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
महाभारत के 'शकुनि' गूफी पेंटल अस्पताल में भर्ती
मनोरंजन जगत एक बुरी खबर सामने आ रही है। टीवी सीरियल महाभारत में ‘शकुनि मामा‘ का अहम किरदार निभाकर दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बनाने वाले फेमस एक्टर गूफी पेंटल की तबीयत खराब होने की खबरें सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि गूफी पेंटल की कंडीशन सीरियस होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गूफी लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे हैं और हाल ही में उनकी हालत और बिगड़ गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
जरा हटके जरा बचके मूवी रिव्यू
छोटे शहर की कहानियों के जरिए निर्देशक और सह-लेखक लक्ष्मण उतेकर युवाओं की इच्छाओं, आकांक्षाओं, महत्वाकांक्षाओं और उनकी सोच को दर्शाते आए हैं। फिल्म लुकाछिपी और मिमी के बाद वह एक बार फिर रोमांटिक कामेडी फिल्म जरा हटके जरा बचके में छोटे शहर की कहानी लेकर आए हैं। सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म का मुद्दा घर से अलग होकर अपना आशियाना बनाने को लेकर है। कहानी इंदौर में सेट है। योग प्रशिक्षक कपिल दुबे (विक्की कौशल) और सौम्या चावला दुबे (सारा अली खान) ने प्रेम विवाह किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।