Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahabharata के 'शकुनि' गूफी पेंटल अस्पताल में भर्ती, करीबी दोस्त ने बताया अब कैसी है हालत!

    By Priti KushwahaEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Fri, 02 Jun 2023 11:39 AM (IST)

    गूफी पेंटल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 1980 के दशक के कई टीवी शोज के साथ फिल्मों में भी काम किया है। इसके साथ ही गूफी ने बीआर चोपड़ा के हिट टीवी सीरियल महाभारत में शकुनी मामा का किरदार निभाया है।

    Hero Image
    Photo Credit: Gufi Paintal Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Gufi Paintal Health Update: मनोरंजन जगत एक बुरी खबर सामने आ रही है। टीवी सीरियल महाभारत में ‘शकुनि मामा‘ का अहम किरदार निभाकर दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बनाने वाले फेमस एक्टर गूफी पेंटल की तबीयत खराब होने की खबरें सामने आ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि गूफी पेंटल की कंडीशन सीरियस होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गूफी लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे हैं और हाल ही में उनकी हालत और बिगड़ गई है।

    इस एक्ट्रेस ने पोस्ट कर दी जानकारी

    गूफी पेंटल की नाजुक हालत के बारे में टीवी एक्ट्रेस टीना घई ने जानकारी दी है। टीना घई ने अपने इंस्टाग्राम पर गूफी पेंटल की एक तस्वीर शेयर कर उनकी खराब तबीयत की जानकारी दी है।

    टीना ने गूफी की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "गूफी पेंटल जी तकलीफ में हैं। प्रार्थना कीजिए। ओम साई राम प्रेयर्स, प्रेयर्स फॉर हीलिंग, प्रेयर्स नीडेड।" टीना के इस पोस्ट से गूफी की हालत को लेकर फैंस काफी चिंता में आ गए हैं। इस पोस्ट पर कमेंट कर तमाम फैंस कमेंट बॉक्स में वेटरन एक्टर के ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।

    31 मई को ज्यादा बिगड़ी थी हालत

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीना घई ने बताया है कि गूफी पेंटल के परिवार वालों ने उनकी हालत को लेकर किसी से कोई भी डिटेल्स शेयर करने से मना किया है। वहीं, खबरों की मानें तो गूफी की हालत 31 मई को ज्यादा गंभीर हो गई थी। इसी के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, अभी तक टीना के अलावा एक्टर के परिवार के उनकी हालत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

    शकुनि मामा बनकर मिली पहचान

    गूफी पेंटल के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 1980 के दशक के कई टीवी शोज के साथ फिल्मों में भी काम किया है। इसके साथ ही गूफी ने बीआर चोपड़ा के हिट टीवी सीरियल 'महाभारत' में 'शकुनि मामा' का किरदार निभाया है। इस रोल ने उन्हें एक बड़ी पहचान दिलाई है। आपको बता दें कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले वो इंजीनियर थे।