Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top 5 News 26 Nov: 'द आर्चीज' का नया गाना रिलीज, ओटीटी पर इस दिन आएगी 'मिशन रानीगंज'

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Sun, 26 Nov 2023 06:07 PM (IST)

    Entertainment Top 5 News 26 November फेमस सिंगर निकिता गांधी के कोचि में हुए कॉन्सर्ट में भगदड़ मच गई जिससे चार लोगों ने अपनी जान गंवा दी। वहीं दूसरी तरफ आज द आर्चीज का नया गाना रिलीज हो गया है। इसके अलावा अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज बड़े पर्दे के बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज होने वाली है।

    Hero Image
    एंटरटेनमेंट जगत से जुड़ी बड़ी खबरें (Instagram Images)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Entertainment Top 5 News 26 November: 'टाइगर 3' फेमस सिंगर निकिता गांधी (Nikhita Gandhi) के कोचि में हुए कॉन्सर्ट में भगदड़ मच गई, जिससे चार लोगों ने अपनी जान गंवा दी। चार लोगों के निधन से निकिता एकदम टूट गई हैं। इसके अलावा अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज बड़े पर्दे के बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज होने वाली है। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी बड़ी खबरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nikhita Gandhi के कॉन्सर्ट में मची भगदड़

    'टाइगर 3' फेमस सिंगर निकिता गांधी (Nikhita Gandhi) के कोचि में हुए कॉन्सर्ट में भगदड़ मच गई, जिससे चार लोगों ने अपनी जान गंवा दी। चार लोगों के निधन से निकिता एकदम टूट गई हैं। सिंगर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा कि इस दुख को जाहिर करने के लिए उनके पास कोई शब्द नहीं है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    The Archies का नया गाना रिलीज

    जोया अख्तर के निर्देशन में बनी आगामी फिल्म 'द आर्चीज' को रिलीज होने में चंद दिन बचे हैं। इस फिल्म से बी-टाउन के कई नामी स्टार किड्स डेब्यू करने जा रहे हैं, जिन्हें पहली बार एक्टिंग करते हुए देखने का फैंस इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले फिल्म का गाना 'वूम वूम' रिलीज हुआ था, जिसे काफी पसंद किया गया था। अब इसका नया गाना भी आउट हो गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    कॉस्मेटिक सर्जरी कराकर पछताईं काइली जेनर

    हॉलीवुड की जानी-मानी हस्ती काइली जेनर (Kylie Jenner) एक फैशन मॉडल होने के साथ-साथ एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन भी हैं। उन्होंने कम उम्र में करोड़ों का बिजनेस खड़ा किया और आज वह सबसे अमीर सेलिब्रिटीज में से एक हैं। काइली अपनी बोल्डनेस के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में, मॉडल ने बताया कि प्लास्टिक सर्जरी कराने के बाद उन्हें क्यों पछतावा हुआ। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    Raha से मां जैसा प्यार करते हैं Ranbir Kapoor

    बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जब से पिता बने हैं, तब से वह अपनी बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) के बारे में अक्सर बात करते रहते हैं। आगामी फिल्म 'एनिमल' के प्रमोशन में भी रणबीर की बेटी का जिक्र जरूर होता है। हाल ही में, महेश भट्ट ने राहा और रणबीर की केमिस्ट्री के बारे में बात की है और अपने दामाद को 'बेस्ट पिता' कहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    ओटीटी पर इस दिन रिलीज होगी 'मिशन रानीगंज'

    'ओएमजी 2' के बाद बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार फिल्म 'मिशन रानीगज' में नजर आए थे। अक्षय के साथ इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा भी मुख्य भूमिका में दिखाई दी थीं। इस मूवी ने बड़े पर्दे पर 6 अक्टूबर को दस्तक दी थी। बड़े पर्दे के बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर भी रिलीज होने वाली है। यहां पढ़ें पूरी खबर...