Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kylie Jenner: 19 साल की उम्र में कॉस्मेटिक सर्जरी कराकर पछताईं काइली जेनर, मां बनने के बाद आईं ये दिक्कतें

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Sun, 26 Nov 2023 04:29 PM (IST)

    Kylie Jenner Cosmetic Surgery हॉलीवुड की मशहूर मॉडल काइली जेनर सुर्खियों में रहती हैं। 26 साल की काइली जेनर ने एक लेटेस्ट इंटरव्यू में खुलासा किया है कि कम उम्र में कॉस्मेटिक सर्जरी कराकर उन्हें पछतावा हुआ। काइली ने ये भी बताया कि कम उम्र में मां बनने के बाद उनकी जिंदगी कितनी मुश्किल हो गई थी। जानिए इस बारे में।

    Hero Image
    काइली जेनर ने कॉस्मेटिक सर्जरी कराने पर जाहिर किया पछतावा। (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kylie Jenner On Cosmetic Surgery: हॉलीवुड की जानी-मानी हस्ती काइली जेनर (Kylie Jenner) एक फैशन मॉडल होने के साथ-साथ एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन भी हैं। उन्होंने कम उम्र में करोड़ों का बिजनेस खड़ा किया और आज वह सबसे अमीर सेलिब्रिटीज में से एक हैं। काइली अपनी बोल्डनेस के लिए अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में, मॉडल ने बताया कि प्लास्टिक सर्जरी कराने के बाद उन्हें क्यों पछतावा हुआ। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काइली जेनर ने बताया कि उन्हें अपनी जिंदगी में कुछ फैसलों का बहुत पछतावा है, जिनमें से एक कॉस्मेटिक सर्जरी भी है। काइली ने खुलासा किया कि 19 साल की उम्र में कॉस्मेटिक सर्जरी कराने के पीछे कोई इनसिक्योरिटी नहीं थी, बल्कि उन्होंने शौक में ऐसा किया। बाद में उन्हें एहसास हुआ कि कम उम्र में ये कराना सही नहीं था। 

    यह भी पढ़ें- लेटेस्ट फोटोशूट में खून से लथपथ नजर आईं काइली जेनर, सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर सुनाई खरी- खोटी

    कॉस्मेटिक सर्जरी कराकर क्यों पछताईं काइली जेनर

    काइली जेनर ने डब्ल्यूएसजे मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें क्यों प्लास्टिक सर्जरी कराने का पछतावा है। बकौल काइली- 

    मैंने कभी अपना चेहरा नहीं छुआ है, लेकिन जब मैं 19 साल की थी, तब मैंने अपने चेस्ट की सर्जरी करवाई थी और उसके तुरंत बाद गर्भवती हो गई थी, जाहिर तौर पर मैं 19 साल की उम्र में गर्भवती होने की योजना नहीं बना रही थी। मुझे इसका पछतावा है। 

    शौक में काइली जेनर ने कराई थी प्लास्टिक सर्जरी

    काइली जेनर ने आगे बताया कि प्लास्टिक सर्जरी कराने के पीछे कोई कोई इनसिक्योरिटी नहीं थी, क्योंकि वह अपने शरीर से प्यार करती थीं। उन्होंने बस मजे-मजे में सर्जरी कराई थी। मॉडल ने कहा- 

    मैं  हमेशा से बहुत कॉन्फिडेंट रही हूं और मुझे अपनी बॉडी से प्यार था। मैं बस मजे कर रही थी। मैं अद्भुत चेस्ट से प्रभावित थी और ऐसा लगा कि मैं यही करना चाहती थी। शायद मुझे तब तक इंतजार करना चाहिए था जब तक कि मेरे बच्चे न हो जाएं या मेरे शरीर का विकास न हो जाए।

    मां बनने के बाद काइली की जिंदगी में आईं ये दिक्कतें

    26 साल की उम्र में काइली जेनर दो बच्चों की मां हैं। उन्होंने 20 साल की उम्र में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था, जिसका नाम स्टोर्मी (बेटी) है। काइली ने बताया कि दूसरे बच्चे Aire के जन्म के बाद वह पोस्टपार्टम स्ट्रगल से भी गुजरीं। काइली ने कहा, "यह मेरी जिंदगी की सबसे मुश्किल चीज थी। मुझे ऐसा लगता था कि क्या मैंने सही फैसला लिया है? पोस्टपार्टम ने मुझे झटका दिया और मैं कोई फैसला भी नहीं ले पा रही थी। इसने मुझे बर्बाद कर दिया।"

    Kylie Jenner with kids

    काइली जेनर ने ये भी बताया कि अब वह बिल्कुल ठीक हैं। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी स्टोर्मी ने उन्हें काफी कुछ सिखाया है, जिसकी वजह से वह अपनी लाइफ में आगे बढ़ पाईं।

    यह भी पढ़ें- केंडल जेनर संग आराध्या बच्चन ने दिया पोज, पेरिस फैशन वीक से वायरल हुई Aishwarya Rai Bachchan की बेटी की फोटो