Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top 5 News 24 Oct: टीवी एक्टर करण वीर और निधि सेठ का तलाक, शाहिद कपूर की नई फिल्म 'देवा' का एलान

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Tue, 24 Oct 2023 04:17 PM (IST)

    Entertainment Top 5 News 24 October रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल (Animal) अपनी पहली ही झलक से ध्यान खींच रही है। अब फिल्म ने रिलीज के पहले ही एक और अचीवमेंट हासिल कर लिया है। एनिमल के लिए दशहरा बेहद खास बन गया है।

    Hero Image
    एंटरटेनमेंट से जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें (Instagram Images)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Entertainment Top 5 News 24 October: दशहरा के मौके पर शाहिद कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म देवा (Deva) का एलान कर दिया है। नई फिल्म की घोषणा के साथ-साथ 'कबीर सिंह' मूवी एक्टर ने फर्स्ट लुक और रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया है। वहीं, 'पवित्र रिश्ता' एक्टर करण वीर मेहरा  (Karan Veer Mehra) और निधि सेठ (Nidhi Seth) को लेकर हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही हैं। इस कपल ने दो साल पहले शादी की थी और अब दो साल बाद दोनों के तलाक की खबर सामने आ रही हैं।  यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनिमल के टीजर को टाइम्स स्क्वायर पर मिली जगह

    रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल (Animal) अपनी पहली ही झलक से ध्यान खींच रही है। अब फिल्म ने रिलीज के पहले ही एक और अचीवमेंट हासिल कर लिया है। एनिमल के लिए दशहरा बेहद खास बन गया है। फिल्म को लेकर मेकर्स ने अपडेट शेयर की है और गुड न्यूज दी है। एनिमल को रिलीज होने में अभी लंबा वक्त है। फिल्म का ट्रेलर भी अभी जारी नहीं किया गया है। इस बीच एनिमल के ट्रेलर को आइकोनिक टाइम्स स्क्वायर (Times Square) पर प्ले किया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    टीवी एक्टर करण वीर और निधि सेठ का हुआ तलाक

    'पवित्र रिश्ता' एक्टर करण वीर मेहरा  (Karan Veer Mehra) और निधि सेठ (Nidhi Seth) को लेकर हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही हैं। इस कपल ने दो साल पहले शादी की थी और अब दो साल बाद दोनों के तलाक की खबर सामने आ रही हैं। करण वीर मेहरा और निधि ने साल 24 जनवरी साल 2021 में परिवार और दोस्तों के बीच दिल्ली के एक गुरुद्वारे में फेरे लिए थे। करण और निधि की मैरिज लाइफ में कुछ महीनों से दिक्कत चल रही थी, जिसके चलते इस कपल ने अलग होने का फैसला लिया।  यहां पढ़ें पूरी खबर...

    शाहिद कपूर की नई फिल्म देवा का एलान

    हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकारों के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें शाहिद कपूर का नाम जरूर शामिल होगा। इस साल की शुरुआत में वेब सीरीज 'फर्जी' (Farzi) से फैंस के दिलों को जीतने वाले शाहिद की अगली फिल्म क लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही हैं। इस बीच अब दशहरा के पावन पर्व ने खुद शाहिद कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म देवा (Deva) का एलान कर दिया है। नई फिल्म की घोषणा के साथ-साथ 'कबीर सिंह' मूवी एक्टर ने फर्स्ट लुक और रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट साझा किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    कंगना रनोट की हुई अजीत डोभाल से मुलाकात

    कंगना रनोट इन दिनों अपनी फिल्म तेजस को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस दशहरा और नवरात्रि के बीच फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रही हैं। इस बीच उनकी मुलाकात भारत के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल से हुई। कंगना रनोट तेजस के प्रमोशन के लिए मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना हुईं। यहां एक्ट्रेस लव कुश रामलीला में रावण दहन करेंगी। इसके साथ ही कंगना बॉलीवुड की पहली अभिनेत्री बनने जा रही हैं, जो ये कारनामा करेंगी। मुंबई से दिल्ली के इस सफर में एक्ट्रेस को फ्लाइट में  अजीत डोभाल मिले, जो उनकी बगल वाली सीट पर बैठे थे। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    मंडे टेस्ट में पास हुई रवि तेजा की फिल्म

    बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रवि तेजा की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' रिलीज हुई है। रवि तेजा की इस मूवी का बॉक्स ऑफिस क्लैश टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'गणपत' से हुआ। आलम ये रहा कि शुरुआत से 'टाइगर नागेश्वर राव' ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर 'गणपत' (Ganapath) पर हावी रही। यही सिलसिला सोमवार को भी जारी रही है। इस बीच आइए जानते हैं कि 'टाइगर नागेश्वर राव' ने बीते सोमवार यानी रिलीज के चौथे दिन कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...