Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Animal: दशहरा पर छाया रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के 'एनिमल' का टीजर, आइकोनिक टाइम्स स्क्वायर पर मिली जगह

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Tue, 24 Oct 2023 03:12 PM (IST)

    एनिमल को रिलीज होने में अभी लंबा वक्त है। हालांकि फिल्म अपने टीजर के साथ ही धमाल मचा चुकी है। एक्शन हो या किरदार एनिमल की हर बात दर्शकों को इम्प्रेस कर रही है। अब फिल्म के हाथ एक और अचीवमेंट लगी है।

    Hero Image
    दशहरा पर छाया एनिमल का टीजर, (Instagram Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म एनिमल (Animal) अपनी पहली ही झलक से ध्यान खींच रही है। अब फिल्म ने रिलीज के पहले ही एक और अचीवमेंट हासिल कर लिया है। एनिमल के लिए दशहरा बेहद खास बन गया है। फिल्म को लेकर मेकर्स ने अपडेट शेयर की है और गुड न्यूज दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनिमल को रिलीज होने में अभी लंबा वक्त है। फिल्म का ट्रेलर भी अभी जारी नहीं किया गया है। इस बीच एनिमल के ट्रेलर को आइकोनिक टाइम्स स्क्वायर (Times Square) पर प्ले किया गया।

    यह भी पढ़ें- Animal Song Hua Main: एनिमल का पहला गाना 'हुआ मैं' आउट, एक-दूसरे के प्यार में डूब बेपरवाह हुए रणबीर-रश्मिका

    टाइम्स स्क्वायर पर मिली जगह

    एनिमल के ऑफिशियल एक्स पेज पर फिल्म की इस अचीवमेंट को शेयर किया गया है। इसके साथ ही मेकर्स ने फैंस को दशहरा भी विश किया। एनिमल के वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, एनिमल की टीम आप सभी को दशहरा की बधाई देती है। हमें बेहद खुशी हो रही है कि दशहरा के शुभ मौके पर एनिमल का टीजर आइकोनिक टाइम्स स्क्वायर पर प्ले किया गया।

    एनिमल की स्टार कास्ट

    रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना, एनिमल में लीड रोल निभा रहे हैं। इसके साथ फिल्म में अनिल कपूर और बॉबी देओल भी अहम किरदारों में शामिल हैं। एनिमल के ट्रेलर में सबसे ज्यादा हाइलाइट बॉबी देओल के कैरेक्टर को मिली थी। एक्टर कुछ सेकेंड्स के लिए ही सही, लेकिन अपने लुक और एक्टिंग से छाप छोड़ने में कामयाब रहे।

    यह भी पढ़ें- Animal में बॉबी देओल के किरदार का खुला राज, नरभक्षी का रोल निभा रहे एक्टर? टीजर में छुपा था ये मैसेज

    कब रिलीज होगी एनिमल ?

    एनिमल अपनी अनाउंसमेंट से चर्चा में बनी हुई है। एनिमल, ब्लॉकबस्टर फिल्म कबीर सिंह के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म है। ऐसे में दर्शक उनका अगला कमाल देखने के लिए उतावले हैं। एनिमल 1 दिसंबर, 2023 को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी।