Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top 5 News 22 Oct: प्रियंका चोपड़ा ने किया परिणीति को बर्थडे विश, वर्ल्डवाइड जारी है 'लियो' की सुनामी

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Sun, 22 Oct 2023 11:02 AM (IST)

    Entertainment Top 5 News 22 Oct आज मिशन रानीगंज की एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का जन्मदिन है। उनके इस खास दिन पर हर कोई उन्हें बर्थडे विश कर रहा है। प्रियंका चोपड़ा ने भी बहन परिणीति को बधाई दी है। इसके अलावा थलापति विजय की फिल्म लियो वर्ल्डवाइड शानदार प्रदर्शन कर रही है।

    Hero Image
    एंटरटेनमेंट से जुड़ी आज की बड़ी खबरें (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Entertainment Top 5 News 22 Oct: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आज अपना 35वां बर्थडे मना रही हैं। ऐसे में उन्हें फैंस से लेकर उनके परिवार वालों तक हर कोई विश कर रहा है। इसके अलावा थलापति विजय की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'लियो' बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रियंका चोपड़ा ने खास मैसेज लिख परिणीति को किया बर्थडे विश

    बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आज यानी 22 अक्टूबर को अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। साल 2023 एक्ट्रेस के लिए प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक काफी जबरदस्त रहा है। बीते महीने सितंबर में एक्ट्रेस ने राघव चड्ढा के साथ शादी की और इस महीने अक्टूबर में अक्षय कुमार के साथ उनकी फिल्म 'मिशन रानीगंज' सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    बॉक्स ऑफिस पर कछुए की चाल चल रही 'मिशन रानीगंज'

    अक्टूबर के महीने में सिनेमाघरों में अभी तक कई फिल्में रिलीज हुई हैं। इस महीने की शुरुआत में ही 6 अक्टूबर को दो फिल्में एक साथ रिलीज हुई थी, जिसमें भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' और अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' शामिल थी। ऐसे में दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को कांटे की टक्कर दी। वहीं, अगर बात सिर्फ अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' की करें, तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की थी। क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक को यह फिल्म काफी पसंद आई थी, लेकिन फिर धीरे-धीरे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कछुए की चाल चलने लगी। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    'फुकरे 3' की कमाई में बंपर उछाल

    फेमस कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी फुकरे का थर्ड पार्ट फुकरे 3 काफी पसंद किया जा रहा है। स्ट्रांग कंटेंट से लबरेज यह फिल्म 'जवान' की आंधी में भी मजबूती से खड़ी है। बॉक्स ऑफिस पर अब तक फिल्म का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है। शनिवार की कमाई में उछाल भी देखा गया। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    गणपत के लिए खतरा बनी रवि तेजा-नूपुर सेनन की फिल्म

    साउथ सिनेमा से आई फिल्म टाइगर नागेश्वर राव, हिन्दी सिनेमा की कई फिल्मों को गजब टक्कर दे रही है। जिस दिन रवि तेजा की ये फिल्म रिलीज हुई, उस दिन टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की 'गणपत' भी रिलीज हुई। फिर थलापथी विजय की फिल्म लियो ने आते ही तूफान ला दिया। इन सबके बीच 'टाइगर नागेश्वर राव' फिल्म उम्मीद से बेहतर कमाई कर रही है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    जारी है 'लियो' की सुनामी

    बॉक्स ऑफिस पर जब 'जवान', 'गणपत' 'फुकरे 3' जैसी बॉलीवुड फिल्मों का जलवा देखने को मिल रहा है, तब दक्षिण राज्य से आई 'लियो' पहले दिन से ताबड़तोड़ बिजनेस कर रही है। थलापति विजय की इस फिल्म को लेकर रिलीज के पहले काफी बवाल था, जिसे देख उम्मीद नहीं थी कि मूवी टिक पाएगी। लेकिन जिस रफ्तार से ये फिल्म बिजनेस कर रही है, उसे देख ये कहना गलत नहीं होगा कि बहुत जल्द 'लियो' 500 करोड़ क्लब में एंट्री कर जाएगी। यहां पढ़ें पूरी खबर...