Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mission Raniganj Box Office: बॉक्स ऑफिस पर कछुए की चाल चल रही 'मिशन रानीगंज', 16 दिनों में छापे बस इतने करोड़

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Sun, 22 Oct 2023 09:07 AM (IST)

    Mission Raniganj Box Office Collection अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज की नाव बॉक्स ऑफिस पर डूबती नजर आ रही है। सिनेमाघरों में फिल्म को ऑडियंस नहीं मिल रही। ऐसे में इस फिल्म ने 16 दिनों में 50 करोड़ का भी आंकड़ा पार नहीं किया है।

    Hero Image
    मिशन रानीगंज का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Mission Raniganj Box Office Collection Day 16: अक्टूबर के महीने में सिनेमाघरों में अभी तक कई फिल्में रिलीज हुई हैं। इस महीने की शुरुआत में ही 6 अक्टूबर को दो फिल्में एक साथ रिलीज हुई थीं, जिसमें भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' और अक्षय कुमार की 'मिशन रानीगंज' शामिल थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को कांटे की टक्कर दी। वहीं, अगर बात सिर्फ अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' की करें, तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक शुरुआत की थी। क्रिटिक्स से लेकर दर्शकों तक को यह फिल्म काफी पसंद आई थी, लेकिन फिर धीरे-धीरे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कछुए की चाल चलने लगी।

    यह भी पढ़ें: Nostalgic Moment Of Akshay Kumar: 'पहला प्यार हमेशा खास होता है', सालों बाद अक्षय कुमार ने हाल ए दिल किया बयां

    फिसड्डी साबित हुई 'मिशन रानीगंज'

    अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म 'मिशन रानीगंज' के लिए काफी मेहनत की। इसके साथ ही फिल्म का प्रमोशन भी काफी जोरो-शोरों से किया, लेकिन इन सबके बावजूद भी अब आलम ये है कि फिल्म कारोबार करने के मामले में फिसड्डी साबित हो रही है। 'मिशन रानीगंज' बॉक्स ऑफिस पर लगातार संघर्ष कर रही है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

    16वें दिन की इतनी कमाई

    बता दें कि सैकनल्कि की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने शनिवार को संभावित सिर्फ 34 लाख का कारोबार किया है। ऐसे में अब तक इस फिल्म ने 16 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कुल 30.51 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। वहीं, इसके ग्रॉस कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने 35.5 करोड़ का कलेक्शन किया है।

    अक्षय कुमार ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग

    बता दें कि इस साल यानी 2023 में खिलाड़ी कुमार की तीन फिल्में रिलीज हुई हैं, जिसमें 'सेल्फी', 'ओएमजी 2' और 'मिशन रानीगंज' शामिल है। इन फिल्मों में से उनकी दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में अच्छी साबित नहीं हुई। इसके साथ ही बीते दिन यानी 21 अक्टूबर को अक्षय कुमार ने इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'खेल खेल में' की शूटिंग शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें: Akshay Kumar ने बेटी Nitara के साथ की बोटिंग, फिर हुआ कुछ ऐसा, देखें वीडियो

    comedy show banner
    comedy show banner