Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top 5 News 21 Nov: तृषा कृष्णन-मंसूर अली खान मामले ने पकड़ा तूल, वीर दास ने जीता एमी अवॉर्ड

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Tue, 21 Nov 2023 12:07 PM (IST)

    Entertainment Top 5 News 21 November सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार आगाज किया। भाईजान के फैंस ने सिनेमाघरों में टाइगर 3 का जमकर जश्न मनाया। अब एक्टर के सपोर्ट में सनी देओल भी उतर आए हैं।टाइगर 3 की सफलता पर सनी देओल ने सलमान खान के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है।

    Hero Image
    एंटरटेनमेंट से जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें (Instagram Images)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Entertainment Top 5 News 21 November 2023: मी अवॉर्ड्स दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित सम्मान समारोह में गिना जाता है। न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाले इस शो में इस बार ओटीटी प्लेटफॉर्म की दो सीरीज को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया। इवेंट में वीर दास और एकता कपूर को अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं, तृषा कृष्णन पर मंसूर अली खान का विवाद बढ़ता जा रहा है। अब साउथ एक्टर चिरंजीवी ने रिएक्ट किया है। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तृषा कृष्णन पर मंसूर अली खान की टिप्पणी से तिलमिलाए चिरंजीवी

    तृषा कृष्णन साउथ फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। अभिनेत्री कुछ हफ्तों पहले रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म लियो में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके को-स्टार रहे मंसूर अली खान ने हाल ही में तृषा को लेकर अभद्र टिप्पणी कर दी। अब ये मामला तूल पकड़ता जा रहा है। तृषा कृष्णन के लिए मंसूर अली खान की अपमानजनक टिप्पणी पर अब साउथ स्टार चिरंजीवी भड़क गए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    एमी अवॉर्ड में एकता कपूर और वीर दास ने जीता अवॉर्ड

    मशहूर इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित सम्मान समारोह में गिना जाता है। न्यूयॉर्क में आयोजित होने वाले इस शो में इस बार ओटीटी प्लेटफॉर्म की दो सीरीज को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया। शेफाली शाह की बेस्ट सीरीज मानी जाने वाली 'दिल्ली क्राइम 2' और वीर दास की कॉमेडी स्पेशल 'वीर दास: लैंडिंग' नॉमिनेट किया गया। ढेर सारे नॉमिनेशन्स के बीच मशहूर प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर एकता कपूर को आर्ट और एंटरटेनमेंट की दुनिया में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    टाइगर 3 की सफलता पर सनी देओल ने सलमान को किया चियर

    सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार आगाज किया। भाईजान के फैंस ने सिनेमाघरों में टाइगर 3 का जमकर जश्न मनाया। यहां तक कि कुछ फैंस ने थिएटर्स में पटाखे भी फोड़ दिए। वहीं, अब सलमान खान के सपोर्ट में सनी देओल भी उतर आए हैं।टाइगर 3 की सफलता पर सनी देओल ने सलमान खान के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने फिल्म की सफलता पर एक्टर को चियर-अप किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    IFFI 2023 के इंटरनेशनल सेक्शन में आईं तीन गुना ज्यादा फिल्में

    पिछले साल के मुकाबले इस साल इफ्फी में तीन गुना ज्यादा फिल्में इंटरनेशनल सेक्शन में आई हैं। यह अपने आप में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आफ इंडिया (इफ्फी) की सफलता को दर्शाता है। यह बात केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को इफ्फी के 54वें संस्करण के उद्घाटन समारोह के दौरान कहीं। गोवा के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि देश भर के हमारे फिल्म निर्माताओं के जुनून और दुनिया भर के निर्देशकों और निर्माताओं के साथ की वजह से इफ्फी हर साल बढ़ रहा है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    '12वीं फेल' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

     विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म '12वीं फेल' ने शुरुआती दिनों में तगड़ा कलेक्शन किया। 1.11 करोड़ से ओपनिंग करने वाली इस फिल्म की कमाई में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिले, लेकिन दूसरी फिल्मों की रिलीज के बाद भी '12वीं फेल' बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाने में कामयाब रही। यहां पढ़ें पूरी खबर...