Entertainment Top 5 News 19 Feb: रिलीज हुआ 'बड़े मियां छोटे मियां' का टाइटल ट्रैक, सोनारिका भदौरिया ने रचाई शादी
Entertainment Top 5 News 19 February 2024 अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां चर्चा से हटने का नाम नहीं ले रही है। इस बीच फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया गया है। इसके अलावा बाफ्टा अवॉर्डस 2024 भी बराबर चर्चा में बना हुआ। इस बार इवेंट में भारतीय एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी शामिल हुईं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Entertainment Top 5 News 19 February 2024: 'बड़े मियां छोटे मियां' का बज इसकी ओरिजिनल फिल्म की वजह से बना हुआ है। 1999 में आई अमिताभ बच्चन और गोविंदा स्टारर 'बड़े मियां छोटे मियां' सुपरहिट रही थी। ऐसे में फैंस को सीक्वेल से भी उसी धमाके की उम्मीद है। इस बीच फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया गया है। इसके अलावा टीवी की पार्वती उर्फ सोनारिका भदौरिया अपने रियल लाइफ 'महादेव' विकास पराशर के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। सोनारिका ने ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी में विकास के साथ सात फेरे लिए। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...
रिलीज हुआ 'बड़े मियां छोटे मियां' का टाइटल ट्रैक
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' चर्चा से हटने का नाम नहीं ले रही है। पहले फिल्म का टीजर और अब टाइटल ट्रैक फैंस का ध्यान खींच रही है, जो आज यानी 19 फरवरी को रिलीज कर दिया गया है। 'बड़े मियां छोटे मियां' का बज इसकी ओरिजिनल फिल्म की वजह से बना हुआ है। 1999 में आई अमिताभ बच्चन और गोविंदा स्टारर 'बड़े मियां छोटे मियां' सुपरहिट रही थी। ऐसे में फैंस को सीक्वेल से भी उसी धमाके की उम्मीद है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
रविवार को TBMAUJ की कमाई ने छुआ आसमान
रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। यही वजह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा परफॉर्म कर रही है। नई प्रेम कहानी के साथ-साथ शाहिद कपूर और कृति सेनन की जोड़ी भी फ्रेश है। दोनों ने पहली बार साथ काम किया है और उनकी केमिस्ट्री ने वाकई फैंस के दिलों को छुआ है। अमित जोशी और आराधना शाह के निर्देशन में बनी फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों में आई थी और अब तक 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
टीवी की 'पार्वती' सोनारिका भदौरिया ने मंगेतर संग रचाई शादी
टीवी की पार्वती उर्फ सोनारिका भदौरिया अपने रियल लाइफ 'महादेव' विकास पराशर के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। सोनारिका ने ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी में विकास के साथ सात फेरे लिए। सोशल मीडिया पर कपल की शादी की झलकियां सामने आई हैं। 'देवों के देव... महादेव' फेम सोनारिका भदौरिया ने साल 2022 में लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड विकास पराशर के साथ इंगेजमेंट की थी। मई में समंदर किनारे विकास ने लेडी लव सोनारिका को शादी के लिए प्रपोज किया था। फिर दोनों ने रीति-रिवाज से दिसंबर 2022 में सगाई की थी। अब फाइनली दोनों पति-पत्नी बन गए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...
बाफ्टा अवॉर्ड्स में ओपेनहाइमर का बजा डंका
77वें ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा 2024) (BAFTA Awards 2024) का आगाज हो चुका है। इस अवॉर्ड शो में ब्रिटिश और अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा में बेस्ट फिल्मों को सम्मान किया जा रहा है। इस अवॉर्ड शो में फिल्म इंडस्ट्री के एक से बढ़कर एक सेलेब्स शामिल हो रहे हैं। इस अवॉर्ड शो को कई सारे हॉलीवुड स्टार प्रेजेंट कर रहे हैं जिसमें से बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी शामिल है। बीते दिनों इस अवॉर्ड शो की फिल्म और टीवी की नॉमिनेशन की लिस्ट जारी हुई थी। यहां पढ़ें पूरी खबर...
बॉक्स ऑफिस पर खत्म होने को 'फाइटर' का सफर
दीपिका पादुकोण अवॉर्ड समारोह बाफ्टा तो लेकर खबरों में बनी हुई हैं। वहीं, दूसरी तरफ उनकी फिल्म फाइटर बॉक्स ऑफिस पर एक महीने का सफर पूरा करने वाली है। हालांकि, अब फिल्म के बिजनेस को विराम लगने लगा है। आइए जानते हैं, फाइटर ने बॉक्स ऑफिस पर ऊंची उड़ान भरी या फिर औंधे मुंह गिरी। यहां पढ़ें पूरी खबर...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।