Entertainment Top 5 News 11 November: साउथ सिनेमा के एक्टर चंद्र मोहन का निधन, फिल्म निर्माण में उतरी TVF
Entertainment Top 5 News 11th November साउथ सिनेमा के वेटर्न कलाकार चंद्र मोहन का निधन हो गया है। उनकी देहांत की खबर सामने आते ही साउथ सिनेमा में शोक की लहर छा गई है। इसके अलावा टीवीएफ के पूर्व सीईओ अरुणाभ कुमार और एकता कपूर ने 3 फिल्मों का निर्माण करने के लिए हाथ मिलाया है। पढ़ें मनोरंजन की टॉप 5 न्यूज।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Entertainment Top 5 News 11th November: साउथ सिनेमा के वेटर्न कलाकारों में से एक फिल्म कलाकार चंद्र मोहन का निधन हो गया है। चंद्र मोहन के देहांत की खबर सामने आते ही साउथ सिनेमा में शोक की लहर छा गई है। इसके अलावा एकता और टीवीएफ के पूर्व सीईओ अरुणाभ कुमार ने हाथ मिलाया है। दोनों साथ मिलकर 3 फिल्मों का निर्माण करने वाले हैं। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत की टॉप 5 न्यूज।
वेटरन एक्टर चंद्र मोहन का हुआ निधन
साउथ सिनेमा के वेटर्न कलाकारों के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें चंद्र मोहन का नाम जरूर शामिल होगा। इस समय चंद्र मोहन को लेकर एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। अपने दमदार अभिनय के लिए मशहूर चंद्र मोहन अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। 80 साल की उम्र के आस-पास इस तेलुगू सिनेमा के दिग्गज कलाकार का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि काफी समय से बढ़ती उम्र की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे, जिसके चलते उनका देहांत हो गया। यहां पढ़ें पूरी खबर...
सीएम Yogi Adityanath से मिले धर्मेंद्र
हिंदी सिनेमा के वेटरन एक्टर के बारे में चर्चा का जाए तो उसमें धर्मेंद्र का नाम टॉप पर शामिल होगा। फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए हीमैन धर्मेंद्र काफी जाने जाते हैं। मौजूदा समय में धर्मेंद्र अपनी आने वाली फिल्म 'इक्कीस' की शूटिंग के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मौजूद हैं। इस दौरान धर्मेंद्र ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ खास मुलाकात की है। इस मौके की लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...
सलमान-कटरीना को सताया इस बात का डर
सलमान खान (Salman Khan) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के लिए कल यानी 12 नवंबर का दिन काफी खास होने वाला है। 'टाइगर' फ्रेंचाइजी की तीसरी किश्त 'टाइगर 3' रिलीज हो रही है। सलमान और कटरीना इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। वहीं, फैंस में भी सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर इस जोड़ी को देखने का क्रेज बरकरार है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
रणबीर कपूर पर चढ़ा क्रिकेट का खुमार
क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये वक्त बेहद खास है, क्योंकि देश में आईसीसी वर्ल्ड कप का मैच चल रहा है। भारत ने अब तक आठ मैच खेले और सभी में जीत हासिल की। टीम इंडिया सेमी फाइनल के लिए भी सिलेक्ट हो गई। क्रिकेट फैंस के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स भी टीम इंडिया को अपने-अपने अंदाज में सपोर्ट कर रहे हैं। रणबीर कपूर को भी टीम को चियर-अप करते हुए देखा गया। यहां पढ़ें पूरी खबर...
OTT के बाद फिल्म निर्माण में उतरी TVF
एकता कपूर इंडियन टेलीविजन प्रोड्यूसर, फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं। इसके साथ ही वह बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और क्रिएटिव हैड भी हैं। ऐसे में अगर उन्हें भारतीय मनोरंजन जगत की क्वीन कहा जाए, तो कुछ गलत नहीं होगा। बता दें कि बालाजी मोशन पिक्चर्स ने थिएट्रिकल और डिजिटल एंटरटेनमेंट जगत में काफी तहलका मचाया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।