Dharmendra Pics: उत्तर प्रदेश के सीएम Yogi Adityanath से मिले धर्मेंद्र, सामने आईं ये लेटेस्ट तस्वीरें
Dharmendra-Yogi Adityanath हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें धर्मेंद्र का नाम जरूर शामिल होगा। छोटी दिवाली के खास मौके पर पर धर्मेंद्र ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। इस दौरान की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जिनमें धर्मेंद्र और सीएम योगी एक साथ दिखाई दे रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dharmendra-Yogi Adityanath Pics: हिंदी सिनेमा के वेटरन एक्टर के बारे में चर्चा का जाए तो उसमें धर्मेंद्र का नाम टॉप पर शामिल होगा। फिल्मों में अपने दमदार अभिनय के लिए हीमैन धर्मेंद्र काफी जाने जाते हैं। मौजूदा समय में धर्मेंद्र अपनी आने वाली फिल्म 'इक्कीस' की शूटिंग के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मौजूद हैं।
इस दौरान धर्मेंद्र ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ खास मुलाकात की है। इस मौके की लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले धर्मेंद्र
समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि धर्मेंद्र ने लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात की है। योगी आदित्यानाथ ने हिंदी सिनेमा में धर्मेंद्र के शानदार योगदान को मद्देनजर रखते हुए उनको ओडीओपी की फोटो शेयर सम्मानित किया है।
#WATCH | Veteran actor Dharmendra meets Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath in Lucknow
(Video source: UP CMO) pic.twitter.com/cwh7BSJUR0
— ANI (@ANI) November 11, 2023
इसके अलावा पीटीआई ने धर्मेंद्र और योगी आदित्यनाथ की फोटो को ट्विटर पर साझा किया है। आलम ये है कि सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र और यूपी सीएम की ये लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो चर्चा का विषय बन रही हैं। मालूम हो कि धर्मेंद्र पिछले 6 दशक से हिंदी सिनेमा में कार्यरत हैं। इस दौरान उन्होंने करीब 200 के आस-पास फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का जलवा दिखाया है।
PHOTO | Actor Dharmendra met UP CM Yogi Adityanath at his official residence in Lucknow earlier today.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/AkX29qqyyf
— Press Trust of India (@PTI_News) November 11, 2023
इतना ही नहीं इस साल बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की सुपरहिट फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में धर्मेंद्र ने अपनी कमाल की एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता।
'इक्कीस' में दिखेंगे धर्मेंद्र
निर्माता करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के बाद आने वाले समय में धर्मेंद्र फिल्म 'इक्कीस' में नजर आएंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन श्रीराम राघवन कर रहे हैं और इसकी शूटिंग फिलहाल लखनऊ में चल रही है। खास बात ये है कि धर्मेंद्र के अलावा इस फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल में नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।