Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top 5 News 05 Feb: 'मर्डर मुबारक' की रिलीज डेट का एलान, वीडी 18 के टाइटल से उठा पर्दा

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Mon, 05 Feb 2024 05:26 PM (IST)

    Entertainment Top 5 News 05 February 2024 ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर जल्द एक कॉमेडी मर्डर मिस्ट्री आने वाली है। होमी अदजानिया के निर्देशन में बनी मुर्डर मुबारक की रिलीज डेट का एलान कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ एटली ने अपनी फिल्म वीडी 18 के टाइटल से पर्दा उठा दिया है और साथ ही इसकी रिलीज डेट का भी एलान कर दिया।

    Hero Image
    मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें, (X Images)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Entertainment Top 5 News 05 February 2024: होमी अदजानिया के निर्देशन में बनी मुर्डर मुबारक की रिलीज डेट का एलान हो गया है। इस कॉमेडी मर्डर मिस्ट्री में कई स्टार्स एक साथ नजर आने वाले हैं। इसके अलावा एटली ने अपनी आगामी फिल्म वीडी 18 के ऑफिशियल टाइटल से पर्दा उठा दिया है। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रेजी किरदारों की कहानी 'मर्डर मुबारक'

    नेटफ्लिक्स ने अपनी अगली फिल्म मर्डर मुबारक (Murder Mubarak) की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। होमी अदजानिया निर्देशित इस मल्टीस्टारर फिल्म का निर्माण मैडोक फिल्म्स ने किया है। मर्डर मुबारक अनुजा चौहान की किताब क्लब यू टू डेथ (Club You To Death) का स्क्रीन अडेप्टेशन है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    ग्रैमी अवॉर्ड जीतने के बाद गिरफ्तार हुआ ये सिंगर

    ग्रैमी अवॉर्ड्स संगीत की दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित सम्मान में शामिल है। 5 फरवरी को लॉस एंजिल्स के क्रिप्टो डॉट कॉम एरिना में ग्रैमी का ग्रैंड इवेंट हुआ। जहां विश्वभर से संगीत की दुनिया के दिग्गजों को सम्मानित किया गया। इनमें रैपर किलर माइक का नाम भी शामिल है, जिन्हें अवॉर्ड मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    वीडी 18 के टाइटल से उठा पर्दा

    जवान' के बाद डायरेक्टर एटली कुमार एक और एक्शन थ्रिलर फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें वरुण धवन (Varun Dhawan) मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। आज एटली ने फिल्म के टाइटल से पर्दा उठा दिया है। साथ ही वरुण धवन स्टारर फिल्म का धमाकेदार टीजर भी शेयर किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    ऑल इंडिया रैंक का ट्रेलर जारी

    वरुण ग्रोवर के निर्देशन में बनी उनकी पहली फिल्म 'ऑल इंडिया रैंक' का ट्रेलर आज 5 फरवरी को जारी कर दिया गया है। ट्रेलर किसी और न नहीं बल्कि, विक्की कौशल ने शेयर किया है, जिसमें आईआईटी सीट हासिल करने की दौड़ देखने को मिलती है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

    अमेरिका के लॉस एंजिल्स में रविवार की शाम (भारतीय समयानुसार सोमवार सुबह 6.30 बजे) ग्रैमी अवॉर्ड्स के नाम रही। 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया, जिसमें दुनियाभर की म्यूजिक इंडस्ट्री के कलाकारों को पुरस्कृत किया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर...