रिलीज से पहले Ground Zero रचेगा इतिहास, 38 साल बाद Emraan Hashmi की फिल्म का श्रीनगर में होगा प्रीमियर
सच्ची कहानी बयां करती आगामी फिल्म ग्राउंड जीरो (Ground Zero) इस वक्त चर्चा में है। इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। ग्राउंड जीरो का ट्रेलर दमदार था और एक बड़े ऑपरेशन पर फिल्म आधारित है ऐसे में दर्शकों के बीच इसे देखने की उत्सुकता भी काफी है। इस बीच फिल्म को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की अपकमिंग फिल्म ग्राउंड जीरो (Ground Zero Movie) 10 दिन बाद सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए एकदम तैयार है। फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है जिसके चलते दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता ज्यादा है। इस बीच फिल्म 38 साल बाद इतिहास रचने जा रही है।
तेजस विजय देओस्कर के निर्देशन में बनी ग्राउंड जीरो सिनेमाघरों में 25 अप्रैल को दस्तक देने जा रही है। मरग फिल्म सिनेमाघरों में आने के बाद ही कुछ खास लोगों के लिए प्रीमियर की जाएगी। 38 साल में ऐसा करने वाली ग्राउंड जीरो पहली फिल्म है।
ग्राउड जीरो रचने वाली है इतिहास
दरअसल, 38 साल बाद जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में किसी फिल्म का रेड कारपेट प्रीमियर होने जा रहा है। इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो अब इतिहास रचने जा रही है। पिछले तीन दशक के बाद यह पहली फिल्म है जिसका श्रीनगर में प्रीमियर होगा। प्रीमियर का आयोजन 18 अप्रैल को होने वाला है।
Photo Credit - Instagram
हैरानी की बात है कि पिछले 38 सालों में श्रीनगर में किसी फिल्म का प्रीमियर नहीं हुआ है, ऐसे में ग्राउंड जीरो इतिहास रचेगी। इस खास मौके पर फिल्म सबसे पहले उन जवानों और आर्मी अफसरों को दिखाई जाएगी जो बॉर्डर पर खड़े होकर हमारी हिफाजत कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Ground Zero Trailer: फौजी बनकर छाए Emraan Hashmi, हिम्मत और बलिदान की अनसुनी कहानी ग्राउंड जीरो का ट्रेलर आउट
क्या है ग्राउंड जीरो की कहानी?
फिल्म ग्राउंड जीरो की कहानी कश्मीर पर आधारित है। इमरान हाशमी ने फिल्म में बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे का किरदार निभाया है जिन्होंने गाजी बाबा को मार गिराने वाले ऑपरेशन को लीड किया था। यह मिशन BSF के पिछले 50 सालों में सबसे बेहतरीन ऑपरेशन माना जाता है। बता दें कि गाजी बाबा 2001 में हुए संसद हमले का मास्टरमाइंड था।
25 अप्रैल को सिनेमाघरों ेमें रिलीज होने वाली ग्राउंड जीरो का निर्देशन तेजस विजय देओस्कर ने किया है। फिल्म में इमरान हाशमी के साथ लीड रोल में सई ताम्हणकर, जोया हुसैन, ललित प्रभाकर और मुकेश तिवारी जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं। कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी सिधवानी, अर्हन बगाटी, टैलिसमैन फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय के साथ मिलकर रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर नेग ग्राउंड जीरो का निर्माण किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।