Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ek Deewane Ki Deewaniyat Release Date: मोहब्बत-नफरत की दास्तां..., हर्षवर्धन राणे की फिल्म की पहली झलक आई सामने

    Updated: Tue, 27 May 2025 12:27 PM (IST)

    Ek Deewane Ki Deewaniyat Release Date OUT हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की आगामी फिल्म एक दीवाने की दीवानियत की पहली झलक आखिरकार मेकर्स ने जारी कर दिया है। साथ ही यह भी बताया है कि यह फिल्म कब सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। दोनों पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं।

    Hero Image
    हर्षवर्धन राणे की नई मूवी की रिलीज डेट का एलान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सनम तेरी कसम के बाद एक बार फिर हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) बड़े पर्दे पर एक रोमांटिक स्टोरी लेकर आ रहे हैं। इसी साल उनकी फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी और अब रिलीज डेट का भी एलान कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनम तेरी कसम इसी साल फरवरी में दोबारा रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था। यहां तक कि हर्षवर्धन राणे को असली पॉपुलैरिटी फिल्म की री-रिलीज में हुई सफलता के बाद मिली थी। इसके तुरंत बाद अभिनेता ने अपनी अपकमिंग फिल्म का एलान भी कर दिया था।

    हर्षवर्धन राणे-सोनम बाजवा की नई फिल्म

    अब तीन महीने बाद हर्षवर्धन राणे ने अपनी आगामी फिल्म एक दीवाने की दीवानियत (Ek Deewane Ki Deewaniyat) से अपना पहला लुक शेयर किया है। साथ ही हीरोइन की कास्टिंग पर भी मुहर लग गई है। इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) के साथ रोमांस फरमाते हुए नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें- 'कितनी नफरत है उनकी बातों में', मावरा होकेन के बयान पर Harshvardhan Rane का मुहतोड़ जवाब

    सोनम बाजवा संग दिखी जबरदस्त केमिस्ट्री

    रोमांटिक ड्रामा एक दीवाने की दीवानियत से जारी पहला पोस्टर इंटेंस से भरा हुआ है। हर्षवर्धन और सोनम बाजवा के बीच एक इंटेंस सीन देखने को मिल रहा है। हाथ में लाइटर लिए सोनम गुलाब के फूल को जला रही हैं, जिसे हर्षवर्धन ने पकड़ा हुआ है। एक ओर सोनम इमोशनल दिख रही हैं, वहीं हर्षवर्धन खून के आंसू रोते हुए दिख रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Harshvardhan Rane (@harshvardhanrane)

    इस पोस्टर के साथ बताया गया है कि यह फिल्म कब सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म को 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। कैप्शन में हर्षवर्धन राणे ने लिखा है, "गांधी जयंती और दशहरा पर सिनेमाघरों में देखिए मोहब्बत, नफरत और एक दीवाने की दीवानियत।"

    इन फिल्मों से होगा क्लैश

    हर्षवर्धन और सोनम बाजवा की फिल्म का कई दूसरी फिल्मों से क्लैश होने वाला है। एक दीवाने की दीवानियत मूवी का क्लैश श्रीराम राघवन निर्देशित अगस्त्य नंदा स्टारर मूवी इक्कीस (Ikkis) से होने वाली है। दिनेश विजन इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- भारत से पंगा लेना Mawra Hocane को पड़ा भारी, पोस्टर से गायब हुआ पाकिस्तानी एक्ट्रेस का चेहरा