Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत से पंगा लेना Mawra Hocane को पड़ा भारी, पोस्टर से गायब हुआ पाकिस्तानी एक्ट्रेस का चेहरा

    Updated: Mon, 12 May 2025 07:34 PM (IST)

    पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन (Mawra Hocane) के भारत विरोधी बयानों के कारण उन्हें नुकसान हुआ है। फिल्म सनम तेरी कसम के पोस्टर से उनका चेहरा हटा दिया गया है। ऑनलाइन म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर मौजूद सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam) एल्बम के पोस्टर में अब सिर्फ अभिनेता हर्षवर्धन राणे ही नजर आ रहे हैं।

    Hero Image
    सनम तेरी कसम फिल्म कास्ट (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बीते दिनों में काफी तनाव देखने को मिला है। जिसको लेकर भारतीय सिनेमा और पाकिस्तानी सेलेब्स के बीच भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त तनातनी देखने को मिली थी। इस दौरान फिल्म सनम तेरी कसम में नजर आने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन भी भारत के खिलाफ विवादित बयान दिए, जिसका मूवी के मेकर्स और एक्टर हर्षवर्धन राणे ने मुंहतोड़ जवाब भी दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब मावरा को अपने बड़बोलेपन का खामियाजा भुगतना पड़ गया है और देश के ऑनलाइन म्यूजिक प्लेटफॉर्म से सनम तेरी कसम के पोस्टर से मावरा का चेहरा हटा दिया गया है। 

    पोस्टर से गायब हुईं मावरा

    7 मई को भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक। इसके बाद से पाकिस्तानी सेलेब्स बौखलाए हुए हैं और लगातार सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए नजर आ रहे हैं। इस मामले में मावरा होकेन भी पीछे नहीं रहीं और उन्होंने भी बेतुके बयान दिए। 

    ये भी पढ़ें- 'कितनी नफरत है उनकी बातों में', मावरा होकेन के बयान पर Harshvardhan Rane का मुहतोड़ जवाब

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    अब उनके खिलाफ जवाबी कार्रवाई में जियो जवान और स्पॉटिफाई जैसे कई ऑनलाइन म्यूजिक प्लेटफॉर्म सनम तेरी कसम के पोस्टर से मावरा होकेन को रीमूव कर दिया गया है। आप अगर इन ऐप पर सनम तेरी कसम के गाने सर्च करेंगे तो आपको स्क्रीन पर सिर्फ और सिर्फ फिल्म के अभिनेता हर्षवर्धन राणे की झलक देखने को मिलेगी। 

    इस तरह से भारत विरोधी विवादित बयानों बाद मावरा होकेन को नुकसान झेलना पड़ा है। इससे पहले सनम तेरी कसम के मेकर्स ने एक्ट्रेस के बयानों की कड़ी निंदा की और उन्हें मूवी के सीक्वल में शामिल करने से साफ इनकार दिया। दूसरी तरफ हर्षवर्धन राणे ने मावरा की सोशल मीडिया एक्टिविटी को पीआर स्टंट बताया। 

    सोशल मीडिया से बैन हुई थीं मावरा होकेन

    पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी फिल्म कलाकारों को इंडिया में सोशल मीडिया से पूरी से बैन कर दिया था, जिसमें मावरा का इंस्टाग्राम हैंडल भी शामिल था। इतना ही नहीं ओटीटी पर किसी भी तरह से पाकिस्तानी कंटेंट की स्ट्रीमिंग पर रोक लगाई। अब मावरा होकेन को सनम तेरी कसम से पोस्टर से भी गायब कर दिया गया है। 

    ये भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच ‘सनम तेरी कसम 2’ से कटा मावरा होकेन का पत्ता, मेकर्स ने जारी किया बयान