Sanam Teri Kasam के बाद एक और रोमांटिक फिल्म लेकर आ रहे Harshvardhan Rane, मोशन पोस्टर के साथ की अनाउंसमेंट
हर्षवर्धन राणे इस समय फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं। फिल्म को दोबारा रिलीज किया गया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए। इस बीच वैलेंटाइन के मौके पर उन्होंने अपनी अगली फिल्म की घोषणा कर दी है। फिल्म का नाम है दीवानियत और एक्टर ने सोशल मीडिया पर इसका पोस्टर भी शेयर कर दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हर्षवर्धन राणे स्टारर फिल्म सनम तेरी कसम अपनी री-रिलीज में खूब सुर्खियां बटोर रही है। साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म उस समय बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी लेकिन री-रिलीज में इसने बवाल काट दिया। अब वैलेंटाइन के मौके पर एक्टर एक और फिल्म लेकर आए हैं।
हर्षवर्धन राणे ने किया एक और फिल्म का एलान
ये एक रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है जिसका नाम है दीवानियत। फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी और अभी इसकी डिटेल्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। हर्षवर्धन राणे ने इसके साथ ही फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया। अभिनेता ने पोस्ट करते हुए लिखा- 'दीवानियत फिल्म कहानी है, प्यार और हार्टब्रेक की ये कहानी साल 2025 में सिनेमाघरों में आने वाली है।'
इस फिल्म के निर्देशन की कमान मिलाप मिलन जावेरी ने संभाली है, वहीं अमूल मोहन और अंशुल मोहन इसके निर्माता हैं। इस अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।
यह भी पढ़ें: Sanam Teri Kasam Box Office Day 6 : पुष्पा 2 के बाद सनम तेरी कसम ने हथिया लिया सिंहासन, जमकर छापे नोट
कई सेलेब्स ने हर्षवर्धन राणे को दी बधाई
सनम तेरी कसम दोबारा रिलीज होने पर जॉन अब्राहम समेत कई मशहूर हस्तियों ने टीम को बधाई दी थी। अनिल कपूर ने भी इस पर रिएक्ट टीम को शुभकामनाएं दी हैं। अनिल कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “दीपक मुकुट और पूरी सनम तेरी कसम टीम को फिर से रिलीज होने पर बधाई! फिल्म ने पहले ही दिल जीत लिया है और इसकी सफलता वास्तव में अच्छी कमाई है।
फिल्म ने री-रिलीज पर तोड़ कई रिकॉर्ड
जब सनम तेरी कसम पहली बार 2016 में रिलीज हुई थी, तो इसने केवल 9 करोड़ रुपये कमाए थे। हालांकि, सैकनिल्क के मुताबिक, दोबारा रिलीज में अब तक फिल्म ने 30.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सभी को चौंका दिया है। आगे आने वाले दिनों में ये कमाई और बढ़ेगी। यह फिल्म अब भारत में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली री-रिलीज है। इससे पहले रिलीज हुई तुम्बाड ने लगभग 32 करोड़ रुपये कमाए थे। इसने थलपति विजय की गिल्ली और रणबीर कपूर की ये जवानी है दीवानी के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।