ब्रेकअप के दो साल बाद साथ आए Eijaz Khan और Pavitra Punia, वजह है बेहद खास
एजाज खान और पवित्रा पुनिया बिग बॉस 14 शो के दौरान मिले। इस शो से इनका प्यार परवान चढ़ा और दोनों रिलेशनशिप में आ गए। हालांकि कुछ वर्षों तक साथ रहने के बाद इस जोड़े ने अलग होने का फैसला किया। सितंबर 2023 में इनका बेकअप हो गया। वहीं अब एक प्रोजेक्ट के लिए दोनों फिर से साथ आ रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एजाज खान और पवित्रा पुनिया की मुलाकात बिग बॉस 14 के दौरान हुई थी और तभी से इन्होंने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था। हालांकि दो साल साथ रहने के बाद ये कपल अचानक से अलग हो गया। साल 2023 में इनका ब्रेकअप हो गया।
इस प्रोजेक्ट में करेंगे साथ काम
अब ये कपल दोबारा एक प्रोजेक्ट के लिए साथ आ रहे हैं। इस खबर के बाद से ही उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। एक्स कपल दलजीत कौर द्वारा निर्मित नफ़्स नाम की एक शॉर्ट फिल्म पर काम करने के लिए दोबारा साथ आए हैं। हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में एजाज ने कहा,"हमने ये तीन साल पहले शूट किया था। इससे ज्यादा मैं इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। दलजीत से जाकर पूछो।"
यह भी पढ़ें: 'रिश्ता खत्म होने के बाद…' Pavitra Punia के आरोपों पर पहली बार एक्स ब्वॉयफ्रेंड Eijaz Khan ने तोड़ी चुप्पी
बिग बॉस 14 में दोनों साथ आए थे नजर
वहीं जब दलजीत से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि दोनों को शॉर्ट की रिलीज के बारे में पहले ही सूचित कर दिया गया था। उन्होंने कहा,"एजाज और पवित्रा दोनों ही प्रोफेशनल एक्टर्स हैं। मैंने उनके साथ तब शूटिंग की थी जब वे बिग बॉस के घर से बाहर आए थे और उनके फैंस उन्हें खूब पसंद करते थे। वे स्क्रीन पर जादू की तरह थे। दुर्भाग्य से, इसे रिलीज होने में इतना समय लग गया।"
दोनों की केमिस्ट्री शानदार थी - दलजीत
वहीं दोनों के ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए दलजीत ने कहा,"हां, मुझे पता है कि वे अब साथ नहीं हैं, लेकिन यह उनकी च्वॉइस है और मैं इसका सम्मान करती हूं। लेकिन व्यक्तिगत रूप से और एक कलाकार होने के नाते दोनों साथ आए और मुझे लगता है कि अब यह सचमुच आग की तरह है। यह एक अद्भुत अनुभव था, उनका प्रदर्शन, उनकी केमिस्ट्री सब कुछ शानदार था।"
ब्रेकअप के बाद साथ किया काम
दलजीत ने आगे कहा, "मैंने उन्हें व्यक्तिगत रूप से इस बारे में बताया था और वे इससे सहमत थे। शूटिंग के दौरान, उनकी केमिस्ट्री जादुई थी। मुझे प्रमोशन के लिए उन्हें साथ आने की जरूरत नहीं है, इसलिए उन्हें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। वे पूरी तरह से प्रोफेशनल हैं और उन्होंने हमेशा मुझ पर पूरा भरोसा और विश्वास दिखाया है।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।