Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Eid के मौके पर Diljit Dosanjh ने स्पेशल गाने के साथ फैंस को दिया तोहफा, वीडियो शेयर कर दिखाई झलक

    Updated: Thu, 11 Apr 2024 12:53 PM (IST)

    आज देशभर में मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान का पाक महीना खत्म होने के बाद ईद का त्योहार सेलिब्रेट कर रहे हैं। हर जगह इस पर्व की धूम देखने को मिल रही है। ऐसे में अब पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने अपनी आवाज में ईद का स्पेशल गाना गाते हुए उन्हें बधाई दी है।

    Hero Image
    ईद पर फैंस से मिले दिलजीत (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रमजान का पाक महीना खत्म होने के बाद अब देशभर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। यह पर्व मुस्लिम समुदाय के लिए बहुत स्पेशल होता है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने फैंस को ईद-उल-फितर की बधाई दे रहे हैं। वहीं, पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने भी इस खास मौके पर अपने फैंस को ईद का खास तोहफा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईद पर फैंस से मिले दिलजीत

    दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह मस्जिद जाकर दुआ करते नजर आ रहे हैं और उसके बाद लोगों से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह रील उन्होंने अपने ईद के गाए हुए गाने पर मनाई है। इस दौरान दिलजीत ब्लैक कलर के कुर्ते-पजामे में दिखाई दे रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: 'हर दूसरे दिन..' Diljit Dosanjh ने बताया कि उन्हें क्यों इतने ईमेल भेजते थे 'अमर सिंह चमकीला' के डायरेक्टर

    ईद-उल-फितर के खास दिन पर पंजाबी सिंगर और अभिनेता ने सभी को ईद की मुबारक दी हैं और इस पर्व के लिए एक खास गाना जारी करके सभी को हैरान भी कर दिया है। उनके इस पोस्ट पर फैंस भी कमेंट कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by DILJIT DOSANJH (@diljitdosanjh)

    फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

    दिलजीत दोसांझ के इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि यह एक और वजह है कि मुझे उनका व्यक्तित्व पसंद है। दूसरे यूजर ने लिखा कि एक ही दिल है कितनी बार जीतोगे। वहीं, बहुत से लोगों ने भी उन्हें ईद की मुबारक दी।

    इस फिल्म में नजर आएंगे दिलजीत

    दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म अमर सिंह चमकीला को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। यह मूवी कल यानी 12 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इसमें दिलजीत के साथ परिणीति चोपड़ा भी दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है। फिल्म अमर सिंह चमकीला के जीवन और विरासत को गहराई से दिखाने का वादा करती है।

    यह भी पढ़ें: किसी को समझ नहीं आया था Jab We Met का यह गाना, फिर भी हुआ था सुपरहिट