Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'करण जौहर से कम नहीं हैं ये', Heeramandi की इस एक्ट्रेस को साइडलाइन करने पर बुरी तरह ट्रोल हुए संजय लीला भंसाली

    Updated: Wed, 08 May 2024 10:09 AM (IST)

    Sanjay Leela Bhansali इस वक्त अपनी डेब्यू वेब सीरीज हीरामंडी के प्रमोशन को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं। पीरियड ड्रामा वेब सीरीज में दर्शकों को एक्ट्रेस का काम जितना पसंद आया कहानी उतनी ही फीकी लगी। हीरामंडी के मिले-जुले रिव्यू के बीच में अब हाल ही में संजय लीला भंसाली का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसकी वजह से निर्देशक को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

    Hero Image
    Heeramandi की इस एक्ट्रेस को साइड करने पर ट्रोल हुए संजय लीला भंसाली/ फोटो- Dainik Jagran Graphic

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली ने सिनेमाघरों में अपनी फिल्मों का जादू चलाने के बाद ओटीटी की दुनिया में भी कदम रख दिया है। उनकी मल्टीस्टारर वेब सीरीज 'हीरामंडी' द डायमंड बाजार' 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हीरामंडी' की कहानी तो दर्शकों को कुछ खास रास नहीं आई, लेकिन अदिति राव हैदरी से लेकर मनीषा कोइराला तक अभिनेत्रियों के काम की काफी सराहना हुई। हालांकि, एक चीज लोगों की आंखों में बहुत खटकी और वो ये कि संजय लीला भंसाली ( Sanjay Leela Bhansali) ने अपनी भांजी को सीरीज में काफी हाइलाइट किया था।

    अब हाल ही में एक और वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है, प्रतिभाशाली निर्देशक कुछ ऐसा करते हुए दिख रहे हैं जिससे लोगों का गुस्सा भड़क उठा है।

    भंसाली ने इस एक्ट्रेस को भांजी के लिए किया साइडलाइन

    बीते महीने अप्रैल के अंत में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' का एक ग्रैंड इवेंट का आयोजन किया गया था। इस इवेंट में सलमान खान से लेकर रेखा और आलिया जैसे सितारे शामिल हुए। इस दौरान खुद निर्देशक भी अपनी पूरी टीम के साथ पैपराजी के लिए पोज करते आए।

    यह भी पढ़ें: Heeramandi: शेखर सुमन के साथ इंटीमेट सीन पर बोलीं Manisha Koirala, 'मुझे पूरी तरह से नहीं पता था...'

    अब हाल ही उनका ये पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें संजय लीला भंसाली सभी एक्ट्रेसेज के साथ खड़े हैं, तभी ऋचा चड्ढा वहां आती हैं और निर्देशक उन्हें गले लगाते हैं। उसके बाद ऋचा उनके बगल में खड़े होने लगती हैं, तो तुरंत वह भांजी शर्मिन को अपनी तरफ करते हैं और एक्ट्रेस को थोड़ा साइडलाइन कर देते हैं। इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को रेडिट ने शेयर किया है।

    SLB greeting Richa and then moving her aside to make sure his niece is in the spotlight next to him

    byu/MogamboKiMummy inBollyBlindsNGossip

    सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जताई नाराजगी

    संजय लीला भंसाली ने जिस तरह से ऋचा चड्ढा को साइड किया, वह अंदाज लोगों को सोशल मीडिया पर बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। एक यूजर ने लिखा, "मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं है, क्योंकि ये भी करण जौहर से कम नहीं हैं, बस उसका टॉक शो है, इसलिए वह हाइलाइट होता है"।

    दूसरे यूजर ने लिखा, "वीडियो देखकर लग रहा है कि शर्मिंन ने साइड हो रही थीं, लेकिन भंसाली ने उन्हें खींचा और सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना दिया"। अन्य यूजर ने लिखा, "संजीदा शेख को भी साइडलाइन किया गया है"।

    यह भी पढ़ें: 'हीरामंडी' के 'जुल्फिकार अहमद' Shekhar Suman ने थामा बीजेपी का दामन, इस बार ये एक्टर्स भी राजनीति में शामिल