Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adipurush: भगवान हनुमान के लिए रखी खाली सीट पर बैठा शख्स तो प्रभास के फैंस ने कर दी धुनाई, हुआ ऐसा हाल

    Prabhas Fans Thrashed A Man आदिपुरुष की स्क्रीमिंग के दौरान हर थिएटर में एक सीट भगवान हनुमान के लिए खाली रखी गई लेकिन एक थिएटर में इस खाली सीट पर एक शख्स बैठ गया जिसके बाद प्रभास के फैंस ने उसकी धुनाई कर दी।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Fri, 16 Jun 2023 07:11 PM (IST)
    Hero Image
    Prabhas Fans Thrashed A Man On Sitting Lord Hanuman Vacant Seat

    नई दिल्ली, जेएनएन। Prabhas Fans Thrashed A Man: आदिपुरुष को लेकर कई अनोखे किस्से सुनने को मिल रहे हैं। प्रभास के फैंस के सिर उनकी दीवानगी चढ़कर बोल रही है। शुक्रवार को आदिपुरुष की रिलीज के साथ एक्टर के फैंस के कई हैरान करने वाले किस्से सुनने को मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदिपुरुष को लेकर जानकारी सामने आई है कि प्रभास के फैंस ने हैदराबाद के थिएटर में एक शख्स की धुनाई कर दी, क्योंकि वो भगवान हनुमान के लिए रखी खाली सीट पर बैठ गया।  

    खराब हुई शख्स की हालत

    न्यूज एजेंसी आईएएनएस की खबर के अनुसार, हैदराबाद के भ्रामारंबा थिएटर में एक आदमी स्क्रीनिंग के दौरान भगवान हनुमान के लिए रखी खाली सीट पर बैठ गया। इसके बाद वहां मौजूद प्रभास के फैंस ने शख्स को बुरी तरह पीट दिया। हालांकि, बाद में नशे में धुत इस शख्स को जाने दिया गया।

    क्यों रखी गई एक सीट खाली

    बता दें कि आदिपुरुष के मेकर्स ने रिलीज के पहले एलान किया था कि रिलीज के बाद फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान हर थिएटर में एक सीट खाली रखी जाएगी। इसके पीछे वजह ये बताई गई कि ऐसा मान्यता है कि जब भी रामायण का पाठ कहीं होता है तो श्री राम के सबसे बड़े भक्त हनुमान वहां पर आते हैं। इसलिए आदिपुरुष की स्क्रीनिंग के दौरान मेकर्स ने एक सीट खाली रखने का फैसला किया।

    फिल्म की स्टार कास्ट

    आदिपुरुष के स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में प्रभास और कृति सेनन लीड रोल में हैं। इनके अलावा फिल्म में सनी सिंह, देवदत्त नागे, सैफ अली खान और वात्सल्य सेठ भी अहम किरदारों में हैं।

    किसने निभाया कौन-सा किरदार

    रामायण की कहानी बयां करती आदिपुरुष में प्रभास ने राघव और कृति सेनन ने जानकी का किरदार निभाया है। वहीं, सैफ अली खान ने लंकेश, सनी सिंह ने लक्ष्मण, देवदत्त नागे ने बजरंग और वात्सल्य सेठ ने इंद्रजीत का रोल प्ले किया है।