Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Adipurush: प्रभास के साथ सनी सिंह ने काम करने का शेयर किया अनुभव, कहा- 'वो अब मेरे बड़े भाई जैसे हैं'

    Adipurush Actors Sunny Singh- Prabhas आदिपुरुष में लक्ष्मण का रोल प्ले कर रहे सनी सिंह ने प्रभास के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उनके लिए प्रभास जैसे बड़े कलाकार के साथ स्क्रीन शेयर करना बहुत बड़ी बात है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Fri, 16 Jun 2023 06:46 PM (IST)
    Hero Image
    Adipurush Actors Sunny Singh And Prabhas Bonding

    नई दिल्ली, जेएनएन। आदिपुरुष की रिलीज के साथ इसकी स्टारकास्ट चर्चा में बनी हुई है। फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले एक्टर सनी सिंह ने अब फिल्म को लेकर बात की। एक्टर ने बताया कि उन्हें लक्ष्मण का रोल कैसे ऑफर हुआ और प्रभास जैसे सुपरस्टार संग काम करने का उन्हें मौका मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी सिंह ने बातचीत में आगे फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रभास के साथ बने बॉन्ड के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि प्रभास उनके लिए अब बड़े भाई जैसे हैं। सनी ने ये भी खुलासा किया कि फिल्म शूट के बीच दोनों कई बार इमोशनल हो जाया करते थे।

    सनी सिंह को ऑफर हुआ लक्ष्मण का किरदार

    सनी सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में बताया की जब आदिपुरुष के निर्देशक ओम राउत ने उनसे लक्ष्मण के रोल के लिए बात की थी, तब वो फिल्म का नाम भी नहीं जानते थे। उन्हें बस इतना पता चला था कि वो फिल्म में लक्ष्मण की भूमिका निभाएंगे। दूसरी मुलाकात में उन्हें पता चला कि वह भगवान लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले हैं। सनी ने बताया की उस वक्त वह काफी भावुक हो गए थे, उनके लिए यह बहुत सौभाग्य की बात है।

    प्रभास के साथ काम करने का अनुभव

    सनी सिंह ने प्रभास के साथ स्क्रीन साझा करने पर खुलकर बात की और बताया कि उनके लिए प्रभास के साथ काम करना बहुत बड़ी बात थी। प्रभास उनके बड़े भाई के जैसे हैं। एक्टर ने कहा, "हमने फिल्म के पहले दिन से ही कड़ी मेहनत की थी। जब हमने साथ में कुछ सीन्स शूट कर लिए तब हमारा रिश्ता और भी गहरा हो गया। इसलिए कई बार शूटिंग के दौरान हम इमोशनल हो जाते थे, क्योंकि हमें ऐसा लगता था कि सच में हम दो भाई उस सिचुएशन से गुजर रहे हैं। सनी ने यह भी बताया की कई बार हम अपनी लाइनें पढ़ते हुए भी भावुक हो जाते थे।”