Durga Puja: मां का आशीर्वाद लेने दुर्गा पूजा पंडाल पहुंची Jaya Bachchan, यूजर बोले- 'हे भगवान ये हंसती भी हैं'
Durga Puja 2023 हर साल की तरह इस साल भी रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और काजोल (Kajol) के परिवार की तरफ से दुर्गा पूजा पंडाल सजाया गया है जिसमें बॉलीवुड सितारे बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। आज यानी दुर्गा अष्टमी के मौके पर जया बच्चन मां का आशीर्वाद लेने पंडाल पहुंची।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Durga Puja 2023: नवरात्रि पर्व को लेकर देश भर जश्न का माहौल है। इस दौरान जगह-जगह दुर्गा पूजा के पंडाल लग रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी दुर्गा पूजा और गरबा उत्सव की धूम देखने को मिल रही है।
हर साल की तरह इस साल भी रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और काजोल (Kajol) के परिवार की तरफ से दुर्गा पूजा पंडाल सजाया गया है, जिसमें बॉलीवुड सितारे बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। आज यानी महाअष्टमी के मौके पर जया बच्चन मां का आशीर्वाद लेने पंडाल पहुंची।
यह भी पढ़ें- Durga Puja 2023: रानी मुखर्जी से कियारा आडवाणी तक, सज-धजकर दुर्गा पूजा में पहुंचीं बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां
मां का आशीर्वाद लेने पंडाल पहुंची जया बच्चन
बीते दिन इशिता दत्ता और वत्सल सेठ, कियारा आडवाणी, हेमा मालिनी, ईशा देओल, राखी सावंत नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा पंडाल पहुंची थी। वहीं रविवार यानी दुर्गा अष्टमी के मौके पर अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन पहुंची। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मौके पर अदाकारा ने देब मुखर्जी के साथ मीडिया में पोज दिए। इस मौके पर एक्ट्रेस ऑरेंज और पिंक कलर की बनारसी साड़ी में नजर आई।
View this post on Instagram
मैंने कभी इन्हें इतना हंसते नहीं देखा था- यूजर
जया बच्चन का ये वीडियो यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है। एक्ट्रेस के चेहरे में हंसी देख कुछ यूजर्स हैरान हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा भी, 'मैंने कभी इन्हें इतना हंसते नहीं देखा था। दूसरे ने लिखा- 'हे भगवान ये हंस रही हैं, मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा। तीसरे ने लिखा- ये हंसती हुई और ज्यादा खूबसूरत लगती हैं।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan ने सेट पर अचानक शुरू कर दी रिकॉर्डिंग, जया बच्चन का रिएक्शन देख शॉक्ड हुए यूजर्स
तनुजा मुखर्जी भी आई नजर
जया बच्चन के अलावा एक्ट्रेस तनुजा मुखर्जी का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी छोटी बेटी तनीषा मुखर्जी के साथ नजर आ रही हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस लाइट ग्रीन कलर की साड़ी में नजर आई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।