Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani में अपनी लाइन भूल गई थीं Jaya Bachchan, फिर बना लिया था ऐसा मुंह, वीडियो वायरल

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Mon, 14 Aug 2023 10:38 PM (IST)

    Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का एक बीटीएस वीडियो सामने आया है जिसमें कई मजेदार मोमेंट्स की झलक देखने को मिली। वीडियो में एक जगह अभिनेत्री जया बच्चन अपनी लाइन भूलती हुई दिखाई दीं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। आइए आपको दिखाते हैं बीटीएस वीडियो।

    Hero Image
    RRKPK में अपनी लाइन भूल गई थीं जया। Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani BTS Video: आलिया भट्ट और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। मूवी को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी खूब तारीफें मिलीं और सभी सितारों की परफॉर्मेंस को सराहा गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जया बच्चन भूलीं अपना डायलॉग

    हाल ही में, करण जौहर ने फिल्म का एक बीटीएस वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। क्लिप में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, शबाना आज़मी और जया बच्चन समेत बाकी सितारे शूटिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में जया बच्चन ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा। एक सीन के दौरान जया बच्चन अपना डायलॉग भूल गईं। वह चिढ़ते हुए कहती हैं कि वह फंस क्यों जाती हैं। 

    आलिया भट्ट का जया जैसा रहा हाल

    सिर्फ जया बच्चन ही नहीं, आलिया भट्ट भी कई बार अपना डायलॉग भूलती हुई दिखाई दीं। यहां तक कि रणवीर सिंह भी अपनी लाइन भूल गये थे। क्लिप में देखा जा सकता है कि करण जौहर ने सेट का माहौल बहुत मजेदार बनाकर रखा। शूटिंग करने के साथ-साथ सभी कंटेस्टेंट्स ने सेट पर खूब सारी मस्ती की। इस क्लिप को शेयर करते हुए करण जौहर ने कैप्शन में लिखा-

    "प्रेम अनकट।"

    रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

    28 जुलाई 2023 को रिलीज हुई 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी। मूवी ने ओपनिंग डे पर 11.10 करोड़ रुपये कमाये थे। 17 दिन बाद भी सिनेमाघरों में 'रॉकी और रानी' को देखने वालों की कमी नहीं है। 

    भले ही 'गदर 2' (Gadar 2) और 'ओएमजी 2' (OMG 2) के आने से आलिया और रणवीर स्टारर फिल्म के बिजनेस पर असर पड़ा है, लेकिन फिर भी मूवी अच्छी-खासी कमाई कर रही है। 17वें दिन 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ने 4.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अब तक मूवी ने 130 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।

    रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की कास्ट

    फिल्म में रानी और रॉकी का किरदार आलिया-रणवीर ने निभाया है। जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेंद्र भी अहम भूमिका में नजर आये।