Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dunki Trailer Reactions: ट्रेलर ने किया फैंस को निराश, 'डंकी' को बताया शाह रुख खान की 'लाल सिंह चड्ढा'

    Dunki Trailer Reactions राजकुमार हिरानी सिंपल कॉमेडी और सोशल मैसेज देने वाली फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं। मुन्नाभाई एम बी बी एस और 3 इडियट्स जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से फैंस को एंटरटेन करने के बाद वह डंकी के साथ हाजिर होने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है जिस पर फैंस ने अलग-अलग रिएक्शन दिया है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Tue, 05 Dec 2023 05:11 PM (IST)
    Hero Image
    Dunki Trailer: Dunki Drop 4 Social Media Reactions

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dunki Trailer Reactions: शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की मच अवेटेड फिल्म 'डंकी' का ट्रेलर (Dunki Drop 4) रिलीज हो चुका है। फिल्म रिलीज से बस कुछ ही दिनों की दूरी पर है। 'पठान' और 'जवान' की ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद फैंस ने शाह रुख की इस तीसरी फिल्म को देखने के लिए एक्साइटमेंट जाहिर की। ट्रेलर जारी होने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर किंग खान के लुक और डायलॉग डिलीवरी से लेकर बाकी चीजों पर कमेंट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों को नहीं पसंद आई ये बात

    'डंकी' के ट्रेलर को सोशल मीडिया पर मिलाजुला रिस्पांस मिला है। कुछ फैंस ने तारीफ की है, तो कुछ ने कमियां निकाली हैं। एक यूजर ने कहा, ''मैं ट्रेलर के बारे में जितना कम बात करूं, उतना बेहतर है। ऐसा लग रहा है, जैसे पंजाबी एक्सेंट को फोर्स किया गया है। डायलॉग्स में असर नहीं है और मैं स्टोरी से भावनात्मक रूप से जुड़ नहीं पाया। ये बताने वाली बात नहीं है, शाह रुख का उम्र से कम दिखना, चाहे 'जवान' हो या ये, हास्यपद रूप से अविश्सनीय है।''

    एक ने लिखा, ''ट्रेलर बहुत अच्छा है, लेकिन आवाज अलग और अजीब है। यहां तक कि डायलॉग डिलीवरी भी। एक यूजर ने 'डंकी' को शाह रुख की 'लाल सिंह चड्ढा' बताया है। ज्यादातर लोगों को शाह रुख के बोलने का अंदाज पसंद नहीं आया।

    कुछ ने बताया फिल्म को फुल एंटरटेनमेंट

    कुछ फैंस ऐसे भी हैं, जिन्हें डंकी का ट्रेलर काफी पसंद आया। एक ने कहा, ''डंकी ऑर्डिनरी फिल्मों से अलग एक रिफ्रेशिंग स्टोरी होगी।'' एक यूजर ने फिल्म को फैमिली एंटरटेनर बताया।'' एक अन्य ने कहा, ''शाह रुख खान 2023 तीन ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर के साथ खत्म करेंगे।''

    शाह रुख खान के हैं दो लुक्स

    फिल्म में शाह रुख खान दो अलग-अलग लुक्स में नजर आएंगे। एक लुक में क्लीन शेव, तो दूसरे में उन्हें दाढ़ी में देखा जाएगा। 

    'डंकी' की स्टारकास्ट

    डंकी की स्टारकास्ट में शाह रुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन इरानी का अभिनय भी देखने को मिलेगा। 

    यह भी पढ़ें: Animal: रणबीर-रश्मिका के प्राइवेट सीन से लेकर डबल मीनिंग डायलॉग तक, इन सीन्स पर मचा कोहराम, यूजर्स हुए आगबबूला