Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Taapsee Pannu Video: फिर पैपराजी पर भड़कीं तापसी पन्नू, बोलीं- 'हट जाइए, नहीं तो...', वीडियो वायरल

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Sun, 08 Oct 2023 09:44 AM (IST)

    Taapsee Pannu Angry Video हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री तापसी पन्नू कभी अपनी फिल्मों तो कभी बयानों के चलते सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में खूबसूरत हसीना मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुईं। इस दौरान एक्ट्रेस पैपराजी से नाराज दिखीं। उन्होंने इरिटेड होकर पैपराजी को उनके पास से हटने के लिए कहा। एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। देखिए इधर।

    Hero Image
    पैपराजी पर भड़कीं तापसी पन्नू। Photo Credit- Instagram

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Taapsee Pannu Angry On Paps: 'ब्लर', 'हसीन दिलरुबा', 'थप्पड़', 'जुड़वा 2', 'पिंक' समेत कई हिंदी और साउथ की फिल्मों में अपनी काबिलियत साबित कर चुकीं तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) हाल ही में पैपराजी से नाराज दिखाई दीं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और कई लोग उन्हें 'अपकमिंग जया बच्चन' बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैपराजी से इरिटेड हुईं तापसी पन्नू

    दरअसल, हुआ यूं कि तापसी पन्नू मुंबई में स्पॉट हुईं। तापसी को देखते ही पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। इस बीच तापसी पैप्स से इरिटेड नजर आईं। उन्होंने पैपराजी को कार से हटने के लिए कहा। एक्ट्रेस ने कहा, "प्लीज हट जाइए। प्लीज हट जाइए, नहीं तो बोलेंगे धक्का लग गया।" वह यही बात बार-बार कहती दिखीं। इसके बाद तापसी अपने कार में बैठकर जाने लगीं। तभी एक फोटोग्राफर ने उनसे कहा कि वह बहुत अच्छी हैं। 

    यह भी पढ़ें- Dhak Dhak Release Date: बाइक पर सवार होकर अपनी महिला गैंग के साथ निकलीं फातिमा सना शेख, तापसी ने कही ये बात

    इस वजह से ट्रोल हुईं तापसी पन्नू

    पैपराजी से इस तरह बात करने के चलते तापसी पन्नू को ट्रोल किया जा रहा है। कुछ लोग उन्हें अपकमिंग जया बच्चन (Jaya Bachchan) बुला रहे हैं तो कुछ इसे ओवरएक्टिंग बता रहे हैं। एक ने कहा, 'उन्हें अटेंशन चाहिए। ड्रामा क्वीन।' एक और यूजर ने कहा, 'वह हमेशा मीडिया के साथ बगावत क्यों करती हैं।' एक ने कहा, 'ये एक्टर बनते ही क्यों हैं, जब इन्हें कैमरा फेस नहीं करना होता तो।'

    पहले भी पैप्स पर गुस्सा हो चुकी हैं तापसी

    तापसी पन्नू कई बार पैपराजी के साथ नोक-झोंक करती नजर आई हैं। इससे पहले जनवरी 2023 में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस को पैप्स पर गुस्सा निकालते हुए देखा गया था। इस वजह से वह बुरी तरह ट्रोल भी हुई थीं। 

    तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म

    तापसी पन्नू मोस्ट अवेटेड फिल्म 'डंकी' (Dunki) में नजर आने वाली हैं। वह पहली बार शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी। ये फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- Taapsee Pannu: तमिल फिल्म इंडस्ट्री में 'पनौती' कहलाई जाती थीं तापसी पन्नू, इस वजह से मिली थी नेगेटिव इमेज