Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kantha Teaser: ड्रामा पीरियड में दम दिखाएंगे अभिनेता दुलकर सलमान, लेटेस्ट टीजर हुआ आउट

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 10:32 PM (IST)

    Kaantha Teaser Video साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दुलकर सलमान की आने वाली फिल्म कांथा का लेटेस्ट टीजर रिलीज हो गया है। जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। आइए एक नजर सलमान की इस अपकमिंग मूवी की पहली झलक पर डालते हैं और जानते हैं ये किस तरह का थ्रिलर है।

    Hero Image
    कांथा मूवी का टीजर हुआ रिलीज (फोटो क्रेडिट- एक्स)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ सिनेमा की दमदार अभिनेताओं के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें दुलकर सलमान का नाम भी शामिल होता है। उनकी फिल्मों को लेकर फैन्स में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है।

    सलमान की आने वाली फिल्म का नाम कांथा है और इसका लेटेस्ट टीजर मेकर्स की तरफ से रिलीज कर दिया गया है। जिसे देखने के बाद फैंस की असाइनमेंट बढ़ गई है। आइए एक एक नजर डालते हैं कि दुलकर सलमान इस अपकमिंग फिल्म की कांथा किस प्रकार है थ्रिलर है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामने आया कांथा का टीजर

    लंबे समय से दुलकर सलमान खान का नाम कांथा को लेकर चर्चा में बना हुआ है। फैंस इस मूवी की पहली झलक का लंबे समय से इंतजार हो रहा था। अब मेकर्स की तरफ से कांथा का लेटेस्ट टीजर रिलीज किया गया है। इस टीजर वीडियो को देखने के बाद ये पता लगता है कि ये मूवी 1950 के प्लाट पर आधारित एक पीरियड फिल्म है। 

    यह भी पढ़ें- Dulquer Salman ने बर्थडे पर फैंस को किया सरप्राइज, Lokah- Chapter 1 का धांसू टीजर रिलीज

    फिल्म में मद्रास की पृष्टभूमि पर आधारित है, जिसमें दुलकर सलमान वास्तविक जीवन के किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। दो मुख्य कलाकारों के बीच अहंकार, प्रेम और टकरार आपको कांथा में देखने को मिलेगी। दुलकर सलमान के अलावा आपको इस मूवी में साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती और समुथिरकानी अहम भूमिकाएं अदा करते नजर आएंगे। 

    कुल मिलाकर कहा जाए तो 2 मिनट 38 सेकंड का कांथा का ये टीजर बेहद रोमांचक है और इसमें दुलकर सलमान का लुक बेहद दमदार नजर आ रहा है। बता दें कि इससे पहले लकी भास्कर के जरिए सलमान ने ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन किया है। 

    सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी कांथा

    कांथा के इस धमाकेदार टीजर के सामने आने के बाद फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है और वे इसकी रिलीज का इंतजार करने लगे हैं। गौर किया जाए कांथा की रिलीज डेट की तरफ तो 12 सितंबर 2025 को ये मूवी दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। 

    यह भी पढ़ें- Guns And Gulaabs: कहानी और किरदारों के लिहाज से दमदार हैं राजकुमार राव की ये फिल्में, जानें- OTT पर कहां देखें