नई दिल्ली, जेएनएन। Avatar 2  Kerala: दर्शकों को फिल्म 'अवतार 2' का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड के फैंस इस फिल्म को देखने के लिए एडवांस बुकिंग करवा रहे हैं। इसी बीच फिल्म की रिलीज को लेकर एक खबर सामने आ रही है जिसने फैंस को हैरान कर दिया है । दरअसल, केरल के थिएटर मालिकों ने 'अवतार 2' को रिलीज करने से इनकार कर दिया है ।

FEUOK ने किया अनाउंस

द फिल्म एग्जीबिटर्स यूनाइटेड ऑर्गनाइजेशन ऑफ केरला (FEUOK) ने एनाउंस किया है कि वो केरल में अवतार- 2 को नहीं रिलीज होने देंगे । खबरों की माने तो इसकी वजह फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर और थिएटर्स के मालिकों के बीच मुनाफे को लेकर हुए विवाद को बताया जा रहा है।  'अवतार 2' के डिस्ट्रीब्यूटर का कहना है कि मूवी के रिलीज होने के बाद पहले हफ्ते की कमाई का 60 फीसदी हिस्सा उन्हें दे दिया जाए, जबकि थिएटर्स के मालिक सिर्फ 55 फीसदी ही देना चाहते हैं। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो रहा है।

जेम्स कैमरून ने एक साल में लिखी अवतार 2 की कहानी 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेम्स कैमरून ने अवतार 2 की कहानी को लिखने में पूरा एक साल का वक्त लिया था, लेकिन फिर भी वो उस कहानी से खुश नहीं थे और यही वजह थी कि उन्होंने इसे कचरे में फेंक दिया था । जेम्स ने ये खुलासा करते हुए बताया कि इसकी पूरी कहानी लिख ली गई थी, जिसके बाद इसे कचरे में फेंका गया ।

टाइटैनिक फेम केट विंसलेट भी आएंगी नजर

फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो सैम वर्थिंगटन, ज़ोई सल्डाना, स्टीफन लैंग सहित तमाम हस्तियों ने अहम भूमिका निभाई है। नई कास्ट की बात करें तो इस बार फिल्म में 'टाइटैनिक' फेम केट विंसलेट, क्लिफ कर्टिस सहित भी नजर आएंगे।

16 दिसंबर को होगी फिल्म

बता दें इस फिल्म को इंग्लिश के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में 16 दिसंबर को रिलीज की जा रही है। करीब दो हजार करोड़ में बनी इस फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स, वीएफएक्स और बैकग्राउंड स्कोर काफी इंप्रेसिव लग रहे हैं ।  साल 2009 में 'अवतार' रिलीज हुई थी।  करीब 13 साल बाद इसका सीक्वल रिलीज होने जा रहा है ।

यह भी पढ़ें- बेटी नीसा की ट्रोलिंग पर ऐसा होता है काजोल का रिएक्शन, बोली- ट्रोल किया है तो आप मशहूर हैं

यह भी पढ़ें- The Kashmir Files Vulgar Raw: फौदा एक्टर 'लियोर राज' ने नदाव लपिड को लगाई फटकार, कहा- पता ना हो तो बोलते नहीं

Edited By: Aditi Yadav