फिल्में देख बन गए क्रिमिनल! इन मूवीज से इंस्पायर होकर किए ये बड़े कांड, चेक करें लिस्ट
सिनेमा जगत में कई फिल्में वास्तविक घटनाओं पर आधारित हैं लेकिन कुछ फिल्मों से प्रेरित होकर लोगों ने रियल लाइफ में अपराध किए हैं। शाहरुख खान की डर से प्रेरित होकर दिल्ली में एक लड़के ने लड़की का पीछा किया। पुष्पा से प्रभावित होकर एक युवक ने गैंगस्टर बनने के लिए हत्या कर दी। पढ़ें ऐसे की कुछ फिल्मो से प्रेरित क्राइम के बारे में।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत में ऐसी कई फिल्में हैं जो रियल लाइफ में हुई घटनाओं पर आधारित है। इनमें तलवार, नो वन किल्ड जेसिका जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। लेकिन कई फिल्मों से प्रेरणा लेकर भी लोगों ने रियल लाइफ में क्राइम किए हैं। जी हां, आपने सही पढ़ा। ऐसी कई फिल्में जिनको देखकर लोगों ने सिर्फ मनोरंजन नहीं किया बल्कि उन्हें अपने जीवन में उताकर उनसे क्राइम करने की प्रेरणा ली।
डर
शाहरुख खान ने फिल्म डर में एकतरफा आशिक का किरदार निभाया था जो एक लड़की का पीछा करता है और उसे किडनैप करने की कोशिश करता है। अपना प्यार पाने के लिए वह उसे धमकी भी देता है। फिल्म में एक्ट्रेस जूही चावला थी। इस फिल्म को देखने के बाद दिल्ली के एक लड़के ने रियल लाइफ में ऐसा ही किया। उसने एक लड़की का पीछा करना शुरू कर दिया और उसे किडनैप करने की प्लानिंग करने लगा. हालांकि वह अपने मकसद में सफल नहीं हुआ और उसे पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया।
फोटो क्रेडिट- आईएमडीबी
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड के असली लव गुरु हैं डायरेक्टर मोहित सूरी, Saiyaara से पहले इन 12 मूवीज से जीता ऑडियंस का दिल
पुष्पा
दिल्ली का ही एक युवक अल्लू अर्जुन की पुष्पा से इतना प्रभावित हुआ कि उसने फिल्म देखने के बाद गैंग्सटर बनने के लिए एक मासूम की हत्या कर दी। एक और मामले में एक व्यक्ति पुष्पा की तरह ही चंदन की स्मगलिंग में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।
फोटो क्रेडिट- आईएमडीबी
दृश्यम
अजय देवगन, तब्बु की दृश्यम के लाखों लोग फैन है, इसकी कहानी में अजय देवगन का किरदार अपनी पत्नी और बेटी द्वारा की गई हत्या को बड़ी चतुराई से छुपाता है और पुलिस को उसको आखिरी तक पकड़ नहीं पाती। इस फिल्म से इंस्पायर होने के बाद इंदौर के एक पॉलीटिशियन ने एक लड़की की हत्या को छुपाने के लिए अपने घर के पीछे एक कुत्ते के बच्चे को मारकर सबूत छिपाने की कोशिश की. हालांकि उसकी इस चतुराई ने काम नहीं किया और पुलिस ने उसके अपराध को पकड़ लिया।
फोटो क्रेडिट- आईएमडीबी
हिंदी मीडियम
क्या कोई सोच सकता है इरफान खान की फिल्म हिंदी मीडियम से प्रेरणा लेकर भी कोई क्राइम करने की सोच सकता है। लेकिन ऐसा हुआ है, दरअसल इस फिल्म में हसबैंड वाइफ अपनी बच्ची का दाखिला अच्छे स्कूल में करवाने के लिए अपनी आर्थिक स्थिति को छुपाकर गरीब कोटे में उसे सीट दिलाने की कोशिश करते हैं। इसी से इंस्पायर होकर एक व्यक्ति ने 2013 में एक फर्जी आय प्रमाण पत्र बनवाया और दिखाया कि वे झुग्गी में रहते हैं जबकि हकीकत में वे करोड़पति थे।
फोटो क्रेडिट- आईएमडीबी
स्पेशल 26
हैदराबाद में मुथूट फाइनेंस की शाखा में कुछ नकली सीबीआई अधिकारियों ने डकैती डाली और 40 किलो से ज्यादा सोना लेकर फरार हो गए। पूछताछ में उनके जवाब ने सबको चौंका दिया क्योंकि वे अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'स्पेशल 26' से प्रेरित थे।
फोटो क्रेडिट- आईएमडीबी
केजीएफ 2
केजीएफ 2 ने एक युवा शिव प्रसाद (19) को सीरियल किलर बनने के लिए प्रेरित किया और अपने आस-पास मशहूर होने के लिए 5 लोगों की हत्या कर दी। बताया जाता है कि उसने सोते हुए 4 सुरक्षा गार्डों की हत्या कर दी। बाद में पता चला कि वह पैन इंडिया फिल्म 'केजीएफ 2' से प्रेरित था और असल जिंदगी में यश की तरह मशहूर होना चाहता था। कर्नाटक के केजीएफ थिएटर में एक ऐसे शख्स ने भी कुछ दर्शकों को गोली मार दी थी।
फोटो क्रेडिट- आईएमडीबी
यह भी पढ़ें- 2 घंटे 2 मिनट की फिल्म ने OTT पर आते ही किया कब्जा, IMDb ने भी दी है 7.6 की सॉलिड रेटिंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।