Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Disha Salian मामले में नई FIR की मांग, आदित्य ठाकरे समेत इन बॉलीवुड सेलेब्स की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Tue, 25 Mar 2025 06:36 PM (IST)

    सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर आई सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट के बाद अब उनकी एक्स मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian) के मामले पर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि इस केस में कई लोगों के खिलाफ नई FIR दर्ज करने की मांग गई है। इस मामले में आदित्य ठाकरे के साथ बॉलीवुड के कई सेलेब्स की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

    Hero Image
    सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर थीं दिशा सालियान (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान मौत (Disha Salian Case) मामले में शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे की मुश्किलें काफी बढ़ सकती हैं। खबर आ रही है कि दिशा के पिता सतीश सालियान ने हाल ही में मुंबई पुलिस से मुलाकात की है और उन्होंने आदित्य ठाकरे समेत कई नामी बॉलीवुड हस्तियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। सतीश के वकील ने बताया कि मंगलवार को एक नई FIR फाइल करने की बात कही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन लोगों का नाम आया सामने

    समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार सतीश सालियान के वकील ने बताया कि बॉम्बे हाई कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार, लिखित शिकायत को एफआईआर माना जाना चाहिए और इसी आधार पर उन्होंने आदित्य ठाकरे, अभिनेता सूरज पंचोली और डिनो मोरिया और आदित्य ठाकरे के बॉडीगार्ड के खिलाफ गैंगरेप और हत्या की एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

    उन्होंने आगे ये भी कहा कि इस मामले में आदित्य ठाकरे मुख्य आरोपी हैं। उद्धव ठाकरे, पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह और निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे ने इस मामले को दबाने का काम किया था।

    2020 में हुई थी दिशा सालियान की मौत

    दिशा सालियान केस एक हाई-प्रोफाइल और विवादास्पद मामला है। 8 जून 2020 को उनकी रहस्यमयी मौत हुई थी। उनकी हत्या हुई थी या मौत, यह रहस्य है। दिशा सालियान एक सेलिब्रिटी मैनेजर थीं। वह बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर रह चुकी थीं। उनकी मृत्यु मुंबई के मलाड इलाके में एक हाई-राइज बिल्डिंग से गिरने के कारण हुई थी। दिशा गिरी थीं या गिराई गई थीं, यह एक पहेली है।

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    ये भी पढ़ें- 'ये लीगल है' , Kunal Kamra कंट्रोवर्सी में Kangana Ranaut की एंट्री, बेबाक बयान से धो डाला

    सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया को क्लीन चिट

    सीबीआई की तरफ से कोर्ट में दायर की गई क्लोजर रिपोर्ट में बताया गया है कि दिवंगत अभिनेता की मौत आत्महत्या से हुई थी। सुशांत को किसी भी तरीके से इसके लिए मजबूर नहीं किया गया था। जांच में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो को किसी भी तरह के कोई क्रिमिनल एंगल या ‘फाउल प्ले’ (षड्यंत्र) के सबूत नहीं मिले हैं। एम्स की एक फॉरेंसिक टीम की ओर से भी मिली जानकारी के अनुसार केस में हत्या की किसी भी तरह की संभावना को खारिज किया गया है। रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को भी मामले से क्लीन चिट मिल गई है।

    ये भी पढ़ें- राजनीति में जिंदा रहेगा Sushant Singh Rajput का केस! CBI की क्लोजर रिपोर्ट के बाद कांग्रेस नेता का बड़ा बयान