Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prabhas की 'सालार' का 'केजीएफ 2' से है गहरा कनेक्शन? इस तरह जुड़े हैं प्रशांत नील की दोनों फिल्मों के तार

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Tue, 04 Jul 2023 12:33 AM (IST)

    प्रभास (Prabhas) फिल्म आदिपुरुष के बाद अपनी आने वाली फिल्म सालार (Salaar) में बिजी हो चुके हैं। एक्टर के फैंस को उनकी इस मूवी से काफी उम्मीदें बंध गई हैं। यह फिल्म भी काफी बड़े बजट में बनती नजर आ रही हैं। वहीं अब इस फिल्म को लेकर एक ट्विस्ट सामने आया है। कहा जा रहा है कि सालार और केजीएफ का खास कनेक्शन होने वाला है।

    Hero Image
    Prabhas Salaar, Yash KGF Photo Credit Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन।  साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) हाल ही में फिल्म आदिपुरुष में नजर आए थे। एक्टर की इस फिल्म ने दर्शकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। फिल्म को लेकर दर्शकों ने उन्हें काफी ट्रोल भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा ये फिल्म हाई कोर्ट तक जा पहुंची। खैर इन सबके बीच अब प्रभास के फैंस को उनकी अगली फिल्म सालार (Salaar) से काफी उम्मीदें लग रही हैं। यह फिल्म भी काफी बड़े बजट में बनती नजर आ रही हैं। वहीं अब इस फिल्म को लेकर एक ट्विस्ट सामने आया है।

    सालार और केजीएफ का होगा खास कनेक्शन

    दरअसल, प्रभास की सालार और यश की केजीएफ (KGF) का कनेक्शन सामने आया है, जिसने फैंस के होश उड़ा दिए हैं। 3 जुलाई को सालार के टीजर का एलान हुआ। मेकर्स ने बताया की वह इस फिल्म के टीजर को 16 जुलाई को रिलीज करने जा रहे हैं। इसी बीच अब इस फिल्म में यश की केजीएफ का कनेक्शन जुड़ रहा है।  कहा जा रहा है कि, सालार और केजीएफ एक ही यूनिवर्स में स्थापित हैं, क्योंकि उसी समय निर्माताओं ने सालार का टीजर जारी करने का फैसला किया था जब केजीएफ में कुछ बड़ा हुआ था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)

    16 जुलाई सुबह 5.12 रिलीज होगा टीजर  

    बता दें, सालार का टीजर 16 जुलाई को सुबह 5.12 बजे रिलीज होगा। यह वहीं समय है जब रॉकी भाई केजीएफ में डूब गए थे। केजीएफ 2 के क्लाइमेक्स में रॉकी भाई समुद्र में गिर गए थे। वहीं इसके बाद लोग इसपर चर्चा कर रहे थे कि रॉकी भाई वास्तव में मर गए था या जिंदा है। उसी समय दीवार पर लटकी घड़ी पर सुबह 5:12 बजे का समय दिखा रहा था, यहीं वह समय है जब सालार का टीजर रिलीज होगा।

    क्या सालार में नजर आएंगे यश ?

     कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रशांत नील की 'सालार' का संबंध 'केजीएफ: चैप्टर 2' से है। इतना ही नहीं 'सालार' में यश मुख्य भूमिका में नजर आने की भी चर्चा हो रही है। दरअसल, फिल्म 'सालार' को भी ठीक उसी तरह कोल फील्ड में सेट किया गया है जिस तरह 'केजीएफ' को किया गया था।

    फिल्म सालार की टीम तेलंगाना के पास गोदावरी खानी कोल सिटी में शूटिंग कर रही थी। सालार के पोस्टर में प्रभास पूरी तरह से एक काले रंग की पोशाक पहने हुए दिखाई दिए थे। इतना ही नहीं सालार में प्रभास के लुक की बात करे तो बिल्कुल केजीएफ के रॉकी भाई की तरह लग रहा है। खैर अब इस राज से पर्दा 16 जुलाई को ही उठेगा। 

    comedy show banner