Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raktbhoomi के निर्माता आशीष महेश्वरी को यूपी सरकार की ओर से आयोजित UPAA अवार्ड से किया गया सम्मानित

    By AgencyEdited By: Surabhi Shukla
    Updated: Fri, 19 Dec 2025 08:54 PM (IST)

    बॉलीवुड फिल्म 'दोस्ती जिंदाबाद' और 'रक्तभूमि' के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर आशीष महेश्वरी को उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से आयोजित यूपीएए अवार्ड् ...और पढ़ें

    Hero Image

    आशीष माहेश्वरी को मिला अवॉर्ड (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म 'दोस्ती जिंदाबाद' और 'रक्तभूमि' फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर आशीष महेश्वरी को उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से यूपीएए द्वारा आयोजित यूपीएए अवार्ड्स में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने आशीष महेश्वरी को अवार्ड से सम्मानित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आशीष महेश्वरी ने बताया कि यह पल उनके लिए बहूत अमूल्य था। इस अवसर पर अभिनेता अली खान, डेज़ी शाह, हेमंत बिर्जे भी मौजूद रहे। साथ में उनके अजीज दोस्त छोटे भाई शाहनवाज़, एडविन और राघवेंद्र सिंह भी थे।

    आगे भी इंडस्ट्री में देते रहेंगे योगदान

    आशीष महेश्वरी ने अवॉर्ड मिलने की खुशी जाहिर करते हुए वामिक भाई का विशेष आभार व्यक्त किया और पूरे यूपीएए टीम को इस सफल आयोजन की बहुत बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह अवार्ड उनके लिए प्रेरणा का स्रोत है और वे आगे भी फिल्म इंडस्ट्री में अपना योगदान देते रहेंगे।

    यह भी पढ़ें- धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म पर कहर बनकर टूटा Dhurandhar, डरे मेकर्स ने बदली Ikkis की रिलीज डेट

    आशीष महेश्वरी की इस उपलब्धि पर उनके प्रशंसकों और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने उन्हें बधाई दी है। उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में जानने के लिए लोग उत्साहित हैं।

    कब अगली फिल्म ला रहे हैं आशीष?

    आशीष महेश्वरी जल्द ही बॉलीवुड फिल्म 'ना हम समझा सके ना तुम' प्रोड्यूसर और डायरेक्टर करने वाले। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी जो अपनी कहानी और निर्देशन से दर्शकों को प्रभावित करेगी। फिल्म की शूटिंग 7 जनवरी, 2026 से शुरू होगी।

    उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के मूल निवासी आशीष माहेश्वरी ने निर्माता के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने देव शर्मा, शक्ति कपूर, राहुल चौधरी और अब्बास खान अभिनीत रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'दोस्ती जिंदाबाद' का निर्माण किया। इस फिल्म का निर्देशन पार्थो घोष ने किया था। उन्होंने रवि किशन और मोनालिसा अभिनीत फिल्म 'रक्तभूमि'का भी निर्माण किया है।

    यह भी पढ़ें- सलमान खान ने Kick 2 से किया जैकलीन फर्नांडिज को आउट, बर्थडे पर करेंगे नई हीरोइन के साथ 'टू मच फन'!