Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म पर कहर बनकर टूटा Dhurandhar, डरे मेकर्स ने बदली Ikkis की रिलीज डेट

    Updated: Wed, 17 Dec 2025 06:17 PM (IST)

    Dhurandhar Vs Ikkis Release Date: बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म धुरंधर इस वक्त खूब कमाई कर रही है। इसी बीच अब फिल्म इक्कीस के मेकर् ...और पढ़ें

    Hero Image

    धुरंधर से डरे इक्कीस के मेकर्स

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों धुरंधर (Dhurandhar) का कहर देखने को मिल रहा है। सुनामी की तरह फिल्म अपना जलवा बिखेर रही है। धुरंधर की आंधी ऐसी चली है कि जो फिल्में रिलीज हो रही हैं, उन्हें कोई खास फायदा नहीं मिल रहा है। अब लीजिए धुरंधर का खौफ एक और नई फिल्म पर मंडराया है, जिसके चलते फिल्म की रिलीज ही पोस्टपोन कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धुरंधर के चलते पोस्टपोन हुई इक्कीस

    दरअसल हाल ही में फिल्म इक्कीस (Ikkis) के मेकर्स ने ये ऐलान कर दिया है कि उनकी फिल्म अब पोस्टपोन (Ikkis Release Date) हो गई है। धर्मेंद्र (Dharmendra) की आखिरी फिल्म को अब पोस्टपोन कर दिया गया है। दरअसल, मैडॉक फिल्म्स पहले इक्कीस को 25 दिसंबर को रिलीज करने की तैयारी कर रहे थे।

     

    हालांकि फिल्म की रिलीज के लगभग अब एक हफ्ते पहले ही फिल्म की रिलीज डेट को बदल दिया गया है। मेकर्स ने ये फैसला धुरंधर की सफलता के बाद लिया है।

    यह भी पढ़ें- 'इक्कीस' के परदे के पीछे का हीरो! रामपुर के दीपक भाटिया ने VFX की दुनिया में रचा इतिहास

    नए साल में रिलीज होगी फिल्म

    वहीं मेकर्स ने भले ही फिल्म को पोस्टपोन किया है तो साथ ही नई रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। दरअसल अब इक्कीस अगले साल यानि 1 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। यानि नए साल के मौके पर फैंस को इक्कीस का तोहफा मिलेगा। दरअसल एक तरफ जहां धुरंधर की कमाई अच्छी हो रही है।

    Ikkis

    इसके बाद 19 दिसंबर को अवतार 3 (Avatar 3) भी आ रही है। ऐसे में इक्कीस के मेकर्स को अच्छा खासा नुकसान हो सकता है। इसलिए मेकर्स ने ये फैसला किया है कि वो अब फिल्म को अगले साल रिलीज करेंगे।

    इक्कीस की बात करें तो ये फिल्म दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म होगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा नजर आएंगे और इसके अलावा अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी इस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं। श्रीराम राघवन ने फिल्म को डायरेक्ट किया है तो वहीं मैडॉक फिल्म्स ने इसे बनाया है।

    यह भी पढ़ें- IKKIS के लिए तीन साल से ट्रेनिंग ले रहे थे अगस्त्य नंदा, बताया किस सीन को शूट करने में हुई सबसे ज्यादा मुश्किल