Dimple Kapadia: नातिन नाओमिका संग दिखी डिंपल कपाड़िया की खास बॉन्डिंग, सोशल मीडिया पर छाई तस्वीरें
Dimple Kapadia Granddaughter डिंपल कपाड़िया की नातिन नाओमिका (Naomika) ने हाल ही में अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर ली है। इसकी एक झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की। इस दौरान उनकी मम्मी और बॉलीवुड एक्ट्रेस रिंकी खन्ना भी नजर आईं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Dimple Kapadia Granddaughter: राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की छोटी बेटी और ट्विंकल खन्ना की बहन रिंकी खन्ना तो आपको याद होगी, जिन्होंने गोविंदा के साथ 'जिस देश में गंगा रहता है' में काम किया था।
हालांकि अब एक्ट्रेस ने हमेशा के लिए फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया है, लेकिन एक बार फिर एक्ट्रेस सुर्खियों में आ गई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की बेटी नाओमिका (Naomika) ने ग्रेजुएशन पूरी कर ली है। इसकी एक झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की।
नानी डिंपल कपाड़िया के साथ दिखीं खास बॉन्डिंग
नाओमिका द्वारा शेयर की ग ग्रेजुएशन सेरेमनी की तस्वीरों में पूरा खन्ना परिवार नजर आ रहा है। साथ ही रिंकी खन्ना की भी तस्वीर में नजर आ रही है। पहली फोटो में नानी और नातिन की जोड़ी देखने को मिल रही है। इस तस्वीर में नाओमिका अपनी खूबसूरत नानी डिंपल कपाड़िया के साथ पोज देती नजर आ रही हैं।
इस मौके पर डिंपल ऑफ-व्हाइट सूट में नजर आ रही हैं। वहीं, उनकी पोती ने लाल पेस्टल सूट वियर किया था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं। इस तस्वीर में नाओमिका ने अपनी दादी को पकड़ रखा है।
फैंस बोले- ट्विंकल खन्ना की हमशक्ल
नाओमिका ने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी तरफ से मेरे पसंदीदा लोगों के साथ ग्रेजुएशन सेरेमनी।’ सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों पर फैंस नाओमिका को मासी 'ट्विंकल खन्ना की हमशक्ल बता रहे हैं। ओमिका की इस तस्वीर पर ट्विंकल खन्ना ने कमेंट कर लिखा- ‘लव यू नाओमी।’
रिंकी खन्ना भी आई नजर
इस फोटो में एक्ट्रेस रिंकी खन्ना अपनी पति समीर सरन और दोनों बच्चों के साथ नजर आ रही हैं। इस दौरान वह बेटी को किस करती दिखाई दे रही हैं।
बॉलीवुड सेलेब्स ने भी दी बधाई
नाओमिका के इस पोस्ट पर ट्विंकल खन्ना ने अलावा कई यूजर्स और बॉलीवुड सेलेब्स भी कमेंट कर रहे हैं। नव्या नवेली नंदा ने लिखा 'बधाई हो।' सोनाली बेंद्रे ने कहा, 'बधाई हो डार्लिंग।' श्वेता बच्चन ने लिखा 'बधाई हो प्यारी लड़की।' तो वहीं एक यूजर ने लिखा, 'तेजस्वी महिलाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।