Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diljit Dosanjh ने खुद के पैर पर मारी कुल्हाड़ी? इनकी शिकायत के बाद हो सकता है Border 2 से पत्ता साफ

    सरदारजी 3 के ट्रेलर ने दिलजीत दोसांझ को मुसीबत में डाल दिया है। अभिनेता की सफाई के बाद भी यूजर्स सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना कर रहे हैं। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट करने के बाद अब FWICE ने भूषण कुमार को लैटर लिखते हुए दिलजीत दोसांझ को बॉर्डर 2 से निकालने के लिए कहा। 

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Wed, 25 Jun 2025 04:20 PM (IST)
    Hero Image

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जब से सरदार जी 3 का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तब से दिलजीत दोसांझ मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट करने के लिए जहां 'सरदारजी-3' के मेकर्स को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरी तरफ उनके हाथ से एक बड़ा प्रोजेक्ट निकलने की नौबत आ गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी हानिया आमिर को अपनी फिल्म में कास्ट करने की वजह से उनका पत्ता बॉर्डर 2 से साफ हो सकता है। पंजाबी-एक्टर और सिंगर के खिलाफ Fwice ने प्रोडक्शन हाउस के कुछ मेंबर्स को लैटर भेजा है। उसमें उन्होंने क्या लिखा है, नीचे देखें डिटेल्स: 

    Fwice ने दिलजीत दोसांझ के खिलाफ लैटर में क्या लिखा? 

    फेडरेशन ऑफ इंडिया एंड सिने एम्पलॉइज ने टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार, प्रोड्यूसर जेपी दत्ता और निधि दत्ता और डायरेक्टर अनुराग सिंह को एड्रेस करते हुए लिखा, "इंडियन फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री के कार्य का प्रतिनिधित्व करने वाली FWICE आपकी आगामी फिल्म बॉर्डर 2 में दिलजीत दोसांझ की कास्टिंग को लेकर बेहद निराश और चिंतित है"। उन्होंने अपने लैटर में आगे लिखा, " 

    यह भी पढ़ें: Border 2 को लेकर वरुण धवन ने कैडेट्स के साथ की ट्रेनिंग, 50 नकल पुश-अप का चैलेंज किया पूरा

    जिन्होंने बड़ी ही बेशर्मी के साथ देश में चल रही टेंशन को इग्नोर किया है उसके साथ कोलाब्रेट करके आपकी कंपनी ने उस फिल्म इंडस्ट्री की एकजुटता को कमजोर किया है, जो देश के साथ मजबूती से खड़ी हुई है। एफडब्ल्यूसीई ने बार-बार ये स्पष्ट किया है कि पाकिस्तानी आर्टिस्ट के साथ किसी भी तरह का कोलाब्रेशन और कॉपरेशन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

    diljit dosanjh

    यह हमारे सशस्त्र बलों का अपमान है

    फेडरेशन ऑफ इंडिया एंड सिने एम्पलॉइज ने आगे लिखा, "इस तरह का एक्शन हमारे सशस्त्र बालों और नागरिकों का अपमान है, जिन्होंने सीमा पर आतंकवादियों का सामना किया"। उन्होंने अपने लैटर में ये भी मेशन किया कि बॉर्डर 2 एक ऐसी फिल्म है, जो हमारे सोल्जर्स की बलिदान की कहानी को दर्शाती है, ऐसे में मूवी में दिलजीत दोसांझ की कास्टिंग बहुत ही निराशाजनक है। ये न सिर्फ फिल्म की आत्मा को हराती है, बल्कि लोगों तक भी दिल तोड़ने वाला सन्देश पहुंचाती है। 

    diljeet

    एफडब्ल्यूसीई ने आगे लिखा, "हम आपसे ये दरख्वास्त करते हैं कि आप अपने कास्टिंग निर्णय पर दोबारा विचार करे। FWICE आपसे ये रिक्वेस्ट करता है कि इंडस्ट्री एक साथ आकर देश के लिए खड़ी हो। देश सबसे ऊपर है और हम उस तरह की उम्मीद हमारी फिल्म इंडस्ट्री के सम्मानीय लोगों से भी करते हैं"।  आपको बता दें कि इस पूरे मामले पर दिलजीत दोसांझ ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बताया है कि जब हानिया आमिर के साथ उन्होंने 'सरदारजी-3' की शूटिंग पूरी की थी, तो देश में इस तरह की टेंशन का माहौल नहीं था। 

    यह भी पढ़ें: Border 2 Cast: सनी देओल-वरुण धवन की बॉर्डर 2 में हुई इस पंजाबी हसीना की एंट्री, थिएटर हो जाएगा हाउसफुल