Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Border 2 को लेकर वरुण धवन ने कैडेट्स के साथ की ट्रेनिंग, 50 नकल पुश-अप का चैलेंज किया पूरा

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 04:18 PM (IST)

    Border 2: इन दिनों अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग मूवी बॉर्डर 2 की तैयारियों में लगे हुए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर उनका लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वह यंग कैडेट्स के संग ट्रेनिंग करते दिख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 50 नकल पुश-अप भी लगाए हैं। 

    Hero Image

    बॉर्डर 2 एक्टर वरुण धवन (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बदलापुर और भेड़िया जैसी कई मूवीज के जरिए फैंस के दिलों पर राज करने वाले अभिनेता वरुण धवन किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं। मौजूदा समय में वरुण अपनी आने वाली बहुचर्चित फिल्म बॉर्डर 2 की तैयारियों में लगे हुए हैं। इस फिल्म के लिए एक्टर कड़ी मेहनत कर रहे हैं और अब बॉर्डर 2 के तीसरे शेड्यूल के शूटिंग के लिए वह पुणे की नेशनल डिफेंस एकेडमी पहुंचे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान वरुण धवन ने वहां मौजूद कैडेट्स के साथ कीमती वक्त बिताने के अलावा कड़ी ट्रेनिंग भी की है। इसकी एक झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है। 

    कैडेट्स के साथ वरुण ने बिताया समय

    उभरती हुए एक्टर के तौर पर वरुण धवन को जाना जाता है। फिल्ममेकर जेपी दत्ता की बॉर्डर 2 के लिए वह कोई भी कसर बाकी छोड़ना नहीं चाहते हैं। पुणे की डिफेंस एकेडमी में इस तरह से उन्होंने पल गुजारे, उसका अनुभव उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो के साथ शेयर किया है। 

    ये भी पढ़ें- नए शहर जाकर रास्ता भटक गए Varun Dhawan और अहान शेट्टी, मेट्रो लेकर करना पड़ा सफर

    arundhawan

    इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वरुण युवा कैडेट्स के साथ खास तरह की तैयारियां और बातें करते दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा अभिनेता ने उनके साथ 50 नकल पुश-अप चैलेंज को भी पूरा किया।

     
     
     
    View this post on Instagram

    A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

    जिसको लेकर वरुण और कैडेट्स में खूब जोश देखने को मिल रहा है। पोस्ट के कैप्शन में वरुण धवन ने लिखा है-  बॉर्डर 2 हमारे सारे यंग कैडेट्स के साथ नकल चैलेंज। 

    varun

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    इस तरह से वरुण धवन ने पुणे डिफेंस एकेडमी में अपनी ट्रेंनिंग को लेकर एक्साइटमेंट और अनुभव को फैंस को साथ साझा किया है। सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है, जिसके चलते ये जमकर वायरल भी हो रहा है। 

    कब रिलीज होगी बॉर्डर 2

    1997 में आई कल्ट देशभक्ति फिल्म बॉर्डर का पार्ट 2 यानी बॉर्डर 2 एक मल्टी स्टारर मूवी है। जिसमें वरुण धवन के अलावा सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ये मूवी अगले साल 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

    ये भी पढ़ें- Border 2 Cast: सनी देओल-वरुण धवन की बॉर्डर 2 में हुई इस पंजाबी हसीना की एंट्री, थिएटर हो जाएगा हाउसफुल