नए शहर जाकर रास्ता भटक गए Varun Dhawan और अहान शेट्टी, मेट्रो लेकर करना पड़ा सफर
'बॉर्डर 2' की शूटिंग इस समय पुणे के राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में हो रही है। इस बीच बॉर्डर 2 के दो सितारे अहान शेट्टी और वरुण धवन सैर पर निकल गए। उन्होंने पुणे मेट्रो से सफर किया। दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
पुणे मेट्रो में सफर करने जा रहे वरुण धवन और अहान (फोटो-इंस्टाग्राम)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सनी देओल की मच अवेटेड और दर्शकों की पसंदीदा फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग पुणे में शुरू हो गई है। इसी के साथ ही वरुण धवन, अहान शेट्टी और फिल्म की पूरी कास्ट शहर में ही अपना डेरा बसाए हुए है। इस दौरान किसी सिलसिले में वरुण धवन और अहान शेट्टी ने पुणे मेट्रो की सवारी की। दोनों एक्टर्स बड़े ही आराम से मेट्रो में सफर कर रहे थे, जबकि अन्य यात्री उनकी तस्वीरें क्लिक कर रहे थे और उन्हें देखकर खुश हो रहे थे।
क्यों मेट्रो से सफर करने पर मजबूर हुए वरुण?
वरुण को यह कहते हुए सुना गया, "अभी हम पुणे में हैं और हम काफी भटक गए हैं, इसलिए अहान और मैं इस मेट्रो में सवार होकर अपने होटल तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।" आपको बता दें कि शहर से गुजरने वाले आषाढ़ी वारी जुलूस के कारण पुणे में कई मुख्य सड़कें बंद हैं, शायद इसी की वजह से वरुण ने मेट्रो से ट्रेवल करने का रास्ता चुना हो।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Border 2 Cast: सनी देओल-वरुण धवन की बॉर्डर 2 में हुई इस पंजाबी हसीना की एंट्री, थिएटर हो जाएगा हाउसफुल
फिल्म का पहला शेड्यूल हुआ पूरा
वीडियो में वे पुणे मेट्रो की एक्वा लाइन पर नल स्टॉप मेट्रो स्टेशन से एस्केलेटर पर चढ़ते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को अहान शेट्टी ने पोस्ट किया है। उन्होंने कैप्शन लिखा,"पहला शेड्यूल हो गया...मज़ा आया"।
वरुण फिलहाल दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और सनी देओल के साथ पुणे की राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में तीसरे शेड्यूल के लिए बॉर्डर 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं।
कब रिलीज होगी बॉर्डर 2?
भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता सहित एक शक्तिशाली प्रोडक्शन टीम द्वारा समर्थित और अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित, बॉर्डर 2 को गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ द्वारा जे.पी. दत्ता की जे.पी. फिल्म्स के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है। यह फिल्म साल 1997 की वॉर ड्रामा बॉर्डर की अगली कड़ी है। यह फिल्म 1999 के भारत और पाकिस्तान के कारगिल युद्ध पर आधारित मानी जाती है। गुलशन कुमार की टी-सीरीज़ और जे.पी. दत्ता की जे.पी. फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, बॉर्डर 2 को 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।