अभी भी कम नहीं हो रहा Diljit Dosanjh का पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir के लिए प्यार? Sardaar Ji 3 के BTS में दिखी झलक
एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म चमकीला की सक्सेस के बाद अब वे अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं। वे अब सलमान खान की सुपरहिट फिल्मों के डायरेक्टर संग अपनी अगली हिंदी फिल्म करने जा रहे हैं। एक्टर अब मिस्ट्री कॉमेडी फिल्म शेरदिल में नजर आएंगे। हाल ही में उन्होंने इसकी कुछ बीटीएस तस्वीरें शेयर की लेकिन फैंस थोड़े नाराज हो गए।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने शनिवार शाम को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी अपकमिंग पंजाबी फिल्म सरदार जी 3 के सेट से कुछ बीटीएस तस्वीरें शेयर कीं। इन फोटोज में पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा और कई अन्य लोग नजर आए।
22 अप्रैल को हुआ था पहलगाम हमला
हालांकि फैंस ने बैकग्राउंड में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर को स्पॉट कर लिया। हालांकि दिलजीत ने उन्हें सीधे अपने बीटीएस झलकियों में शामिल नहीं किया। यह उन शुरुआती रिपोर्टों के बीच आया है जिनमें कहा गया था कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद हानिया को फिल्म से हटाया जा सकता है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे। इसके बाद भारत-पाकिस्तान संबंधों में और तनाव पैदा हो गया था।
यह भी पढ़ें: क्राइम थ्रिलर Detective Sherdil की रिलीज डेट से उठा पर्दा, जानें कहां देख पाएंगे Diljit Dosanjh की फिल्म
फैंस ने स्पॉट की हानिया आमिर
पहली तस्वीर में फैंस ने नोटिस किया कि हानिया नीरू के पीछे खड़ी हैं, उनके केवल छोटे बाल और आंखें दिखाई दे रही हैं। कई लोगों ने यह भी दावा किया कि दिलजीत एक अन्य तस्वीर में हानिया के साथ पोज़ दे रहे थे, जिसमें कथित तौर पर हानिया ने काली साड़ी पहनी हुई है। सिंगर ने उन्हें अपने पास पकड़ा हुआ है।
कुछ लोगों ने तो यह भी अनुमान लगाया कि उनका चेहरा दिलजीत की काली टी-शर्ट पर दिखाई दे रहा है। हालांकि, हानिया आमिर के सरदार जी 3 में शामिल होने के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
तस्वीरें शेयर करते हुए दिलजीत ने लिखा, "जग्गी खूबसूरत चुडेल्स के साथ। सरदार जी 3, 27 जून को रिलीज हो रही है। टीजर जल्द ही आ रहा है।" फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी।
क्या होगी फिल्म की कहानी?
फिल्म एक अनोखे डिटेक्टिव की कहानी है, जो एक रहस्यमयी और असामान्य केस को सुलझाने की कोशिश करता है। यह हंसी, सस्पेंस और मजेदार किरदारों से भरी एक फैमिली एंटरटेनर है। दिलजीत दोसांझ टाइटल रोल में है। इसके अलावा मूवी में उनके साथ डायना पेंटी, बोमन ईरानी, चंकी पांडे, रत्ना पाठक शाह, बनिता संधू और सुमीत व्यास जैसे शानदार सितारे नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।