Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मशहूर अमेरिकन शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं Diljit Dosanjh, खुशी जाहिर करते हुए बोले- 'पंजाबी आ गए ओए'

    Updated: Wed, 12 Jun 2024 12:44 PM (IST)

    दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अमेरिका के फेमस शो द टुनाइट शो स्टारिंग जिमी फैलन (The Tonight Show Starring Jimmy Fallon) का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इस खबर के बाद सिंगर के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। बता दें सिंगर से पहले इस को का कई इंडियन सेलेब्स हिस्सा बन चुके हैं। इस लिस्ट में देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का भी नाम शामिल है।

    Hero Image
    Diljit Dosanjh And The Tonight Show (Photo Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता और सिंगर दिलजीत दोसांझ इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट 3' को लेकर चर्चा में हैं। 11 जून को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसका फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई में एक इवेंट के दौरान 'जट्ट एंड जूलियट 3' का मजेदार ट्रेलर रिलीज किया गया, जहां दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के साथ एक्ट्रेस नीरू बाजवा भी नजर आईं। इस ट्रेलर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। वहीं, अब सिंगर को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके बाद उनके फैंस फूले नहीं समा रहे।

    जिमी फॉलन के शो में नजर आएंगे दिलजीत

    भारत में झंडे गाड़ने के बाद अब दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अमेरिका में भी छाने वाले हैं। अभिनेता अमेरिका के चर्चित शो द टुनाइट शो स्टारिंग जिमी फॉलन (The Tonight Show Starring Jimmy Fallon) में नजर आने वाले हैं। इसकी जानकारी खुद सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके दी है।

    यह भी पढ़ें- Diljit Dosanjh के सामने जब Jatt & Juliet 3 के निर्माता ने रख दिया था ब्लैंक चेक, सिंगर के उड़ गए थे होश

    बता दें, दिलजीत इस शो में इसी हफ्ते नजर आएंगे। उन्होंने फोटो पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- पंजाबी आ गये ओए। भांगड़ा हुन मेनस्ट्रीम पेना। प्रॉपर हॉलीवुड। 

    करीना से लेकर नेहा धूपिया ने भी किया कमेंट

    सिंगर की इस पोस्ट पर बॉलीवुड सेलेब्स कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं। करीना कपूर खान ने लिखा, वाह... और इसकी के बाद दिल वाला इमोजी बनाया है। पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बजवा ने ताली बजाने वाला इमोजी बनाया है। इसके अलावा अनिल कपूर ने भी ताली बजाने वाला इमोजी बनाया है। एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने लिखा, G.O.A.T। 

    साल 2014 में हुआ था शो का प्रीमियर

    बता दें, द टुनाइट शो अमेरिकी लेट नाइट टॉक शो है, जिसे अभिनेता और हास्य अभिनेता जिमी फैलन होस्ट करते हैं और यह NBC पर प्रसारित होता है। इस शो का प्रीमियर 17 फरवरी 2014 को हुआ था। 

    दिलजीत दोसांझ की फिल्में

    दिलजीत दोसांझ जल्द एक्ट्रेस नीरू बाजवा के साथ फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट 3' में नजर आएंगे। जो 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म 70 से ज्यादा देशों में रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें- Neeru Bajwa ने Diljit Dosanjh से मांगे 10 लाख रुपये और प्रॉपर्टी, सिंगर ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन