दोस्त की मोहब्बत के दुश्मन बन गए थे Dilip Kumar, लड़की के चक्कर में टूट गया था याराना
दिलीप कुमार हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार थे। आज हम आपको उनसे जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जब उनकी वजह से उनके जिगरी दोस्त का घर बसते-बसते रह गया था।
-1764598420824.webp)
अभिनेता दिलीप कुमार का किस्सा (फोटो क्रेडिट- एक्स)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की वजह से हिंदी सिनेमा के एक सुपरस्टार का घर बसते-बसते रह गया था। जबकि, खुद दिलीप उस अभिनेता के जिगरी दोस्त हुआ करते थे। आज हम आपको हिंदी सिनेमा के ट्रेजेडी किंग से जुड़ा एक ऐसा रोचक किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आपको हैरानी होगी।
दिलीप कुमार अपने ही दोस्त की मोहब्बत के दुश्मन बन गए थे और फिर बाद में उनकी दोस्ती में भी दरार आ गई थी। आइए जानते हैं कि वह अभिनेता कौन था, जिसके साथ दिलीप साहब ने फरेब किया।
दोस्त की मोहब्बत में विलेन बने थे दिलीप कुमार
यूं तो दिलीप कुमार से जुड़े तमाम किस्से हिंदी सिनेमा में मौजूद हैं, जिनमें उनके बड़प्पन और दरियादिली के बारे में जिक्र किया जाता है। लेकिन शायद ही किसी को इस बात की भनक है कि वह अपने दोस्त की मोहब्बत खुद विलेन बन बैठे थे। दरअसल दिलीप साहब के जिस बेस्ट फ्रेंड के बारे में इस लेख में जिक्र किया जा रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि देव आनंद (Dev Anand) थे।

यह भी पढ़ें- 'अल्लाह मुझको ऐसा ही...' जब Dilip Kumar ने स्टेज पर की थी धर्मेंद्र की तारीफ, ऐसा था ही-मैन का रिएक्शन
जी हां देव साहब के प्यार को दिलीप कुमार ने ही ग्रहण लगा दिया था। फेसबुक पेज द बॉलीवुड रेडियो की रिपोर्ट के अनुसार बात उस दौर की है, जब देव आनंद और एक्ट्रेस सुरैया (Suraiyaa) का प्यार परवान चढ़ रहा था। दोनों एक दूसरे को काफी पसंद करते थे और बात शादी तक आ पहुंची थी।

चूंकि दिलीप कुमार और देव आनंद अच्छे दोस्त थे तो उनके इस रिश्ते के बारे में पूरी जानकारी थी। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि दिलीप ही वह शख्स थे, जिन्होंने सुरैया की नानी के कान भरे थे और देव आनंद-सुरैया के रिश्ते की जानकारी थी। इसके बाद से दिलीप कुमार और देव आनंद की दोस्ती में भी खटास आ गई थी।
इस वजह से नहीं हुई देव आनंद और सुरैया की शादी
देव आनंद और सुरैया की शादी न होने के पीछे का बड़ा कारण ये था कि सुरैया एक कट्टर मु्स्लिम फैमिली से नाता रखती थीं और एक्ट्रेस की नानी ये बिल्कुल नहीं चाहती थीं कि उनकी नवासी किसी हिंदू लड़के से शादी करे। इस वजह से देव और सुरैया की प्रेम कहानी का अंत हो गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।